रोटरी इंटरनेशनल की 114 साल की यात्रा में एक कड़ी रोटरी सारण

रोटरी इंटरनेशनल की 114 साल की यात्रा में एक कड़ी रोटरी सारण

रोटरी इंटरनेशनल की 114 साल की यात्रा की कुछ कहानी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक संगठन जिसमे लगभग 12 लाख सदस्यों को जोड़ के रखे है। इसकी शुरुआत एक व्यक्ति – पॉल हैरिस की दृष्टि से हुई। शिकागो के अटॉर्नी ने 23 फरवरी 1905 को शिकागो के रोटरी क्लब का गठन किया, इसमें विविध पृष्ठभूमि वाले पेशेवर लोग अपनी विचारों का आदान-प्रदान कर सकते थे, अर्थपूर्ण, आजीवन दोस्ती कर सकते थे।

रोटरी का नाम समूह के अपने सदस्यों के कार्यालयों के बीच बैठकों को घुमाने की प्रारंभिक प्रथा से आया है। हमारे लिए जो भी रोटरी का मतलब हो सकता है, दुनिया के लिए यह उन परिणामों से जाना जाएगा जो इसे प्राप्त करता है।

रोटरी फाउंडेशन का पहला उपहार, 1930 में अपंग बच्चों के लिए इंटरनेशनल सोसायटी को बनाया गया था

हमारी चल रही प्रतिबद्धता

रोटरी सदस्य केवल इतिहास की प्रमुख घटनाओं के लिए ही उपस्थित नहीं हुए हैं – हम भी उनका हिस्सा रहे हैं। हमारे इतिहास में तीन प्रमुख लक्षण मजबूत बने हुए हैं:

हम वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय हैं। स्थापित होने के केवल 16 साल बाद, रोटरी के पास छह महाद्वीपों पर क्लब थे। आज, लगभग हर देश में सदस्य हमारी दुनिया की कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण समस्याओं को हल करने के लिए काम करते हैं।

हम कठिन समय में दृढ़ रहते हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन में रोटरी क्लबों को भंग करने के लिए मजबूर किया गया था। जोखिमों के बावजूद, कई अनौपचारिक रूप से मिलते रहे, और युद्ध के बाद, रोटरी सदस्य अपने क्लबों और अपने देशों के पुनर्निर्माण के लिए एक साथ आए।

हम सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं, और हम बड़े सपने देखने और साहसिक लक्ष्य निर्धारित करने से डरते नहीं हैं। हमने फिलीपींस में 6 मिलियन बच्चों का टीकाकरण करने की परियोजना के साथ 1979 में पोलियो के खिलाफ अपनी लड़ाई शुरू की। आज 2019 में पोलियो केवल दो देशों में ही स्थानिक है।

“रोटरी क्लब ऑफ़ सारण” रोटरी इंटरनेशनल की एक सक्रिय एवं सामाजिक इकाई है, जिसकी स्थापना सन 2005 में रो. श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा छपरा शहर में किया गया शुरुआती दिनों से ही चुन चुन कर ऐसे लोगो को सम्मिलित किया गया जिनके मन में समाज के दुखी एवं वंचित जनों के प्रति सहानुभूति का भाव था और वो सब उनके लिए तन, मन, धन से कुछ करना चाहते थे।

इसी नेक और शुरुआती सोच को बढ़ाते हुए लगातार कई प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छपरा शहर में आज “रोटरी क्लब ऑफ़ सारण” एक ऐसे मुकाम पर पहुँचा है कि सभी जागरूक व सामाजिक लोग इस नाम से भलीं भांति परिचित हो गए हैं। रोटरी क्लब सारण द्वारा कई उल्लेखनीय कार्य किये गए जिनमें से कुछ विशेष कार्य इस प्रकार है सरकारी विद्यालयों में स्वच्छता एवं खासकर छात्राओं के परेशानियों को देखते हुए शौचालय का निर्माण और रोटरी क्लब सारण ने 2 सरकारी विद्यालयों में शौचालय और हाथ धुलाई के लिए बेसिन का निर्माण कराया है जिससे प्रत्यक्ष रूप से 2000 विद्यार्थियों को फ़ायदा हुआ है ।

“रोटरी क्लब ऑफ़ सारण” के सदस्य प्रति वर्ष रक्तदान  करतें  है, लगभग प्रत्येक महीने नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाता हैं जिसका संयोजक रोटरी सारण ने प्रत्येक वर्ष के लिए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल को बनाया गया हैं। महिलाओं के स्वावलम्बन और स्वरोजगार की दिशा में गति देने के लिए सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन आदि जैसे कोर्स कराए जाते हैं। अनपढ़ लोगो को साक्षर करने के लिए शिक्षा के प्रति उत्साहित करना और उन्हें शिक्षित करना मुख्य रूप से शामिल है। ऐसे ही छोटे बड़े कार्यो में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जुड़कर अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वाह कर आगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर समाज के अंतिम पायदान तक सेवा कार्य का संकल्प लिया है जिससे समाज और समाज की गरीबी रेखा में रहने वाले लोग भी स्वाभिमान से जी कर मुख्य धारा से जुड़ कर भारत के एक जिम्मेदार नागरिक बन कर अपने आने वाली पीढ़ी को एक मुकाम पर पहुँचा सके।

By- Shyam Bihari Agrawal -संस्थापक अध्यक्ष-रोटरी सारण

रोटरी सारण की कुछ अन्य खबरें

समाजसेवा के क्षेत्र में रोटरी सारण ने देशभर में बनायी एक अलग पहचान

ठंड में ठिठुर रहे लोगों को रोटरी सारण ने बांटे कम्बल

अनाथ बच्चों के साथ रोटरी सारण ने मनाया क्रिसमस

बीमारियों से बचाने के लिए रोटरी सारण ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

रोगी को आपरेशन के लिए रोटरी सारण ने उपलब्ध कराया रक्त

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें