Chhapra: रोटरी क्लब छपरा द्वारा होली फैमिली स्कूल मेहिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया.



समारोह में रोटरी सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी. इस अवसर पर रोटेरियन पुनितेश्वर, रोटेरियन हिमांशु, अमित कुमार, गौरी शंकर यादव और विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर मधु भी मौजूद रही.
गौरतलब है कि सरकार ने ग्रीन एरिया बढ़ाने को लेकर बड़े पैमाने पर सुबे में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर वृक्ष लगाए जा रहे हैं और इसमें रोटरी क्लब भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.