संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को लियो क्लब ने किया याद

संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को लियो क्लब ने किया याद

Chhapra: स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा 13 दिसंंबर 2001 को संसद भवन पर हुए आतंकी हमलों में शहीद जवानों की 17वीं वर्षी पर कैंडल मार्च निकाला गया एवं जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. कैंडल मार्च स्थानीय म्युनिसिपल चौक से चलकर थाना चौक होते हुए पुन: म्युनिसिपल चौक पर आ कर शांतीपूर्वक समाप्त हो गई.

मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास का दुखद दिन है. आज से 17 वर्ष पूर्व आतंकियों ने नापाक इरादों से हमारे लोकतंत्र की आवाज संसद भवन पर हमला किया था. जिसे हमारे वीर सैनिकों ने अपने जान की कुर्बानी लगाते हुए असफल बना दिया एवं संसद भवन पर आँच तक ना आने दिया. अत: इन वीर शहीद जवानों की कुर्बानियों को हम भुला नहीं सकते, उनकी वीरता और बहादुरी आज भी हमारे बीच जिन्दा है इसी याद में आज हमसभी लियो सदस्यों ने कैंडल जलाकर अपने सैनिकों को याद किया.

मौके पर अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, धर्मेंद्र रस्तोगी, अभिषेक गुप्ता, जयंत प्रकाश, सोनू सिंह, धन्जय कुमार, नारायण, संदीप कुमार, स्वराज सौरभ, प्रकाश, अमन कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, विशाल सोनी, लायन कुंवर जायसवाल, लायन धर्मनाथ पिन्टू आदी सद्स्यगण मौजुद थें.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें