लायंस क्लब: डिस्ट्रिक्ट 322ई से अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए दो लायंस सदस्यों का हुआ चयन

लायंस क्लब: डिस्ट्रिक्ट 322ई से अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए दो लायंस सदस्यों का हुआ चयन

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 से दो लायन सदस्यों का जिलापाल लायन डॉक्टर एस के पांडे ने अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए चयनित किया है. लायंस क्लब पटना सेंट्रल क्लासिक की अध्यक्ष व डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन पब्लिक स्पीकिंग लायन नेहा प्रसाद और लायंस क्लब गोड्डा आईएफ कोऑर्डिनेटर लायन राजीव सिंह को इस अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है. इमर्जिंग लायन लीडरशिप इंस्टीट्यूट के लिए 64 देशों से प्रतिभागियों का चयन हुआ है.

यह आयोजन 10 से 12 फरवरी तक चलेगा. लायंस क्लब द्वारा प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण लायंस सदस्यों को दिया जाता है. इस प्रशिक्षण में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा नेतृत्व क्षमता एवं लायनवाद को विकसित करने का प्रशिक्षण दिया जाता है.

इस अवसर पर लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 के जिलापाल लायन डॉ एस के पांडे, जिलापाल प्रथम लायन डॉ अमिताभ चौधरी, जिलापाल द्वितीय संजय अवस्थी, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन यशस्वी आलोक, जीएलटी लायन ई अरुण कुमार सिंह, संयुक्त कैबिनेट सेक्रेटरी लायन अजय सिन्हा, कोषाध्यक्ष लायन वीएन गुप्ता सहित लायंस क्लबों और उनके सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों सदस्यों की उपलब्धि पर बधाई दी है.

0Shares
Prev 1 of 234 Next
Prev 1 of 234 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें