इनर व्हील क्लब ऑफ सारण की मदद से हुई गरीब लड़की की शादी

इनर व्हील क्लब ऑफ सारण की मदद से हुई गरीब लड़की की शादी

Chhapra: जरुरतमंदों को मदद करना ईश्वर की सच्ची सेवा है. इसी भाव के साथ इनर व्हील क्लब ऑफ सारण के सदस्यों ने गरीब लड़की की शादी में मदद कर उसे सहायता प्रदान की है.

शहर के रूपगंज मुहल्ले में श्रीभगवान राय उर्फ़ चीना राय के पुत्री सीमा की शादी स्थानीय सकल बाबा के मंदिर में बलगहरा निवासी लाल बाबू राय की पुत्र अप्पू से हुई.

इस दौरान इनर व्हील सारण की अध्यक्ष अन्नु जायसवाल ने अपने क्लब के सदस्यों के साथ वधु को साड़ी, श्रृंगार का सामान, पायल, बिछिया इत्यादि देकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया. अध्यक्ष अनु जयसवाल ने बताया की हमारा क्लब सदैव गरीब परिवारों को चिन्हित करके ऐसा कार्य करता है. श्रृंगार औरतों का वास्तविक गहना है और एक गरीब बिटिया को शादी में श्रृंगार का सामान देना वास्तव में एक सुखद अनुभूति है.

इस दौरान इनर व्हील की सचिव अनीता राज, कोषाध्यक्ष सुषमा गुप्ता, रूपा गुप्ता, तनूजा गुप्ता, संजू गोल्ड समेत वार्ड 30 के सामजसेवी राजू कुमार एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें