इंडियन रेड क्रॉस द्वारा निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजित

इंडियन रेड क्रॉस द्वारा निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजित

Chhapra: रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा के द्वारा आयोजित युवा दिवस समारोह के लिए गुरुवार को निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई. यह प्रतियोगिता बी सेमिनरी उच्च विद्यालय में संपन्न हुई. जिसमें छपरा के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के लगभग 200 बच्चो ने भाग लिया.

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी और रेड क्रॉस सचिव जिन्नत जरीना मसीह थी. अतिथि के रूप में प्राचार्य मदेश्वर राय, लायंस क्लब छपरा के स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, समाजसेवी संजीव कुमार चौधरी, स्काउट शिक्षक अम्बुज कुमार झा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट आलोक रंजन, रेड क्रॉस सदस्य अभिजीत मसीह शामिल हुए.

सभी विजेताओं को रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के द्वारा 12 जनवरी को युवा दिवस समारोह जो कि आशीर्वाद पैलेस में होना है उसमें सम्मानित किया जाएगा.

ज्ञात हो कि पहली कबड्डी प्रतियोगिता 5 जनवरी को शिशु पार्क में कराया गया जिसमें छपरा और बिजला तेलपा के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमें बिचला तेलपा की जीत हुई. उसमें भी विजेता और उपविजेता टीम को 12 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा. इसकी विस्तृत जानकारी डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह ने दी. इसके अलावे भी मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है. जिला प्रशासन के द्वारा भी विजेता प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा. सभी आगत अतिथियों का स्वागत युवा जिला अध्यक्ष आलोक राज के नेतृत्व में सभी युवा सदस्यों के द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन युवा जिला सचिव अमन राज के द्वारा किया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें