AISF सारण ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

AISF सारण ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई ने मंजर रिजवी भवन, सलेमपुर, छपरा में स्वतंत्रता आंदोलन के नायक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पुण्यतिथि पर उनके तैल-चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया.

अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने किया. श्रद्धांजलि देने के बाद वहीं एक सभा आयोजित की गई. सभा में अतिथि के रूप में मौजूद शिक्षक नेता सह सीनेटर चुल्हन प्रसाद सिंह ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस को हम सब नेता जी के नाम से भी जानते हैं, वे भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी नेताओं में शामिल थे. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया था. उनके द्वारा दिया गया मुख्य रूप से जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बना और तुम मुझे खून दो में तुम्हें आजादी दूंगा का नारे ने क्रांतिकारियों में जोश भर दिया. आज के दौर में नेताजी के गढे़ गए नारे और भी प्रासंगिक हो गए हैं. छात्र-युवाओं को नेताजी के बातों से प्रेरणा लेकर जीवन पथ पर आगे बढ़ना चाहिए.

वहीं जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि नेताजी अपने बचपन के दिनों से हीं एक विलक्षण छात्र थे और राष्ट्रहित में किए जा रहे हैं सभी क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. नेताजी ने आजादी की जंग में शामिल होने के लिए भारतीय सिविल सेवा की आरामदेह नौकरी ठुकरा दी. जलियांवाला बाग हत्याकांड ने उन्हें इस कदर विचलित कर दिया कि, वे भारत की आजादी की लड़ाई में कूद पड़े. आज हम एआईएसएफ के लोग सुभाष चंद्र बोस के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. संगठन के राज्य-पार्षद अमित नयन ने कहा कि नेताजी का एक कथन काफी प्रासंगिक है. गुलामी में हलवे खाने से कहीं अच्छा आजादी के लिए लोहे के चने चबाना है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जज्बे कभी भी प्रासंगिक एवं अनुकरणीय रहेंगे.

सभा में मुख्य रूप से आलोक रंजन, गुड्डू यादव, अनरजीत कुमार गांगुली, निरज सिंह,सुरज कुमार, मुकेश कुमार राय, अविनाश कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, राजू कुमार, हिमांशु कुमार, कुमार बब्लू सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें