नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 650 ग्राम हेरोइन के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 650 ग्राम हेरोइन के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

आरा: भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र के आरा रेलवे स्टेशन परिसर के नजदीक असम से हेरोइन की 650 ग्राम की खेप के साथ पहुंचे दो धंधेबाजों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर हेरोइन की खेप खरीदने वाले एक और धंधेबाज को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अपनी गिरफ्त में लिया है।

हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए तीनों धंधेबाज भोजपुर जिले के ही निवासी हैं।तीनों धंधेबाजों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। गिरफ्तार हेरोइन के धंधेबाजों से पूरे रैकेट के बारे में जानकारी ली जा रही है।संभावना जताई जा रही है कि इस धंधे में शामिल और कुछ लोग नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की राडार पर आ जाएं।

शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जिन तीन हेरोइन के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है उनमें भोजपुर जिले के शाहपुर निवासी बासुकी नाथ गुप्ता, आदित्य राय और तियर क्षेत्र निवासी संतोष कुमार साह शामिल है। गिरफ्तार किए गए धंधेबाजों ने असम के दीमापुर से अपने जूतों में छुपाकर हेरोइन लाया था।और आरा स्टेशन पर बुलाकर अन्य धंधेबाजों को इसकी खेप देने वाले थे कि अचानक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गिरफ्त में आ गए।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि दीमापुर से आरा में हेरोइन की खेप आ रही है। जिसके बाद सुप्रीटेंडेंट के निर्देश पर पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया। धंधेबाज आरा रेलवे स्टेशन पर उतरकर हेरोइन की खेप देने के लिए खड़े थे, तभी नारकोटिक्स विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन के समीप दुर्गा मंदिर के नजदीक से शाहपुर निवासी बासुकीनाथ गुप्ता व आदित्य राय को दबोच लिया। दोनों की तलाशी के दौरान जूता के भीतर से 650 ग्राम हेरोइन की पुड़िया बरामद की गई।

ब्यूरो की टीम के अनुसार पुलिस से बचने के लिए धंधेबाज जूता के भीतर हेरोइन छिपाकर लाए थे। बाद में पूछताछ करने पर दोनों ने टीम को बताया कि तियर निवासी संतोष कुमार साह को हेरोइन की आपूर्ति देने के लिए खड़े थे।दूसरी तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दोनों की निशानदेही के आधार पर छापेमारी कर धंधें में शामिल संतोष कुमार साह को भी गिरफ्तार कर लिया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें