भोजपुरी पेंटिंग को मिली रेलवे स्टेशनों पर लगाने की मंजूरी

भोजपुरी पेंटिंग को मिली रेलवे स्टेशनों पर लगाने की मंजूरी

आरा: आरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या चार का निर्माण होने के बाद प्लेटफॉर्म पर बने भवनों की दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग किये जाने के साथ ही भोजपुरी कला और संस्कृति से जुड़े पेंटिंग को भी स्थान दिये जाने की मांग पर देर से ही सही किन्तु अब पूर्व मध्य रेलवे ने निर्णायक फैसला लिया है।आरा रेलवे स्टेशन सहित भोजपुरी भाषाओं से जुड़े रेलवे स्टेशनों पर भोजपुरी पेंटिंग भी कराई जाएगी।

आरा रेलवे स्टेशन पर भी भोजपुर की कला और संस्कृति से जुड़े पेंटिंग लगाए जाएंगे।पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल में स्थित आरा रेलवे स्टेशन के नव निर्मित प्लेटफॉर्म संख्या चार पर लगाये जा रहे मधुबनी पेंटिंग के साथ साथ भोजपुरी पेंटिंग की मांग पर भोजपुरी कला संरक्षण मोर्चा द्वारा लगातार 39 दिनों से चल रहा आंदोलन अब समाप्त हो गया है।पूर्व मध्य रेलवे के वरीय मण्डल अभियंता अमित गुप्ता और रेलवे के कुछ अन्य अधिकारी आरा में चल रहे आंदोलन के आंदोलनकारियों से मुलाकात कर भोजपुरी कला संस्कृति से जुड़े पेंटिंग को आरा सहित भोजपुरी भाषी क्षेत्रों लगाने की लिखित स्वीकृति दे दी है।

रेल अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद एक तरफ जहां भोजपुरी पेंटिंग के सम्मान को लेकर कई दिनों से चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया है वही दूसरी तरफ आरा रेलवे स्टेशनों सहित अन्य स्टेशनों पर और ट्रेंनो पर भोजपुरी की पेंटिंग लगाए जाने की स्वीकृति भी मिल गई है।पूर्व मध्य रेलवे के भोजपुरी पेंटिंग को स्टेशनों पर लगाये जाने की स्वीकृति के बाद भोजपुर के कला और संस्कृति से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें