Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विद्यालय में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

अमनौर: प्रखंड के शेखपुरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मोहना पर में व्याप्त अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक लेट लतीफ़ पहुचते है और ज़्यादातर गायब रहते है.जिससे पठन पाठन सुचारू रूप से नही हो पाता है.

विगत कई दिनों से विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना ठप है.साथ ही किचेन शेड के ध्वस्त होने का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दी.इस संदर्भ में शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शिकायत मिली है.जांचोपरांत कार्रवाई करने की बात कही.

वही प्रभारी शिक्षिका निभा कुमारी से पूछने पर बताया कि मैं छुटी पर हूँ.आरोप को बेबुनियाद व मनगढ़ंत बताया.

प्रदर्शन करने वालों में मुस्लिम खान, अख्तर अली, सेराजुदीन अंसारी, मारतुजा खान, बचू खान, समेत दर्जनों शामिल थे.

Exit mobile version