Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सिर्फ घोषणाओं तक ही सीमित है पुरवारी पोखरा का विकास

अमनौर: अमनौर का पुरवारी पोखरा अपने विकास को मुंह चिढ़ा रहा है.

बार बार घोषणाओं के बाद भी पोखरा और उसके आसपास की तस्वीर नही बदली.

सरोवर के विकास को लेकर विगत दिनों राजीव प्रताप रूडी द्वारा पर्यटक स्थल बनाने की बात मंच से कही गयी. लेकिन उनकी इस बात पर अब ग्रामीणों को भरोसा नही है.

अमनौर के ग्रामीण पूर्व जिला पार्षद विक्रमा मांझी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जी द्वारा इसके पूर्व भी घोषणा की गई थी लेकिन अब तक इस सरोवर का जीर्णोद्धार नही हुआ.

वही राहुल कुमार द्वारा बताया गया कि जब 26 वर्ष की उम्र में जनता दल की पार्टी से पहली बार विधायक बने थे और जब 1996 में जब सांसद बने उस दौरान उन्होंने इस स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में हिरण पार्क बनाने का शिलान्यास किया था. इसके लिये राशि का प्राकलन निर्धारित नही किया गया.

तालाब की सफाई की गई जिसमें से लाखों रुपये की मछलियों निकली और उन्हें बेचा गया. लेकिन अब तक नाही हिरण दिखा और नाही पार्क बना.

 

वही सूरज मोहन शर्मा ने कहा कि यह स्थल पर्यटक स्थल केंद्र के नाम से मशहूर जरूर हो गया. केवल सांसदीय कोष से एक सांस्कृतिक भवन दिखाई पड़ता है.

मंत्री मंडल से हटाए जाने के बाद एक नई घोषणा लोगों को रास नही आ रही है.

लोग दबे जुबान से कहने को मजबूर है. नेताओं का काम ही है घोषणा करना, काम कौन पूछता है.

Exit mobile version