Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चार नाव के सहारें बाढ़ पीड़ितों को मिल रही सहायता

अमनौर: प्रखंड के दो दर्जनों से अधिक गाँव में बाढ़ का पानी तबाही का मंजर बनाया हुआ है.

लेकिन मात्र चार नाव के सहारे लोग प्रखंड मुख्यालय व अमनौर बाजार आने को विवश है.

सभी मुख्य सड़के टूट कर तेज धार में तब्दील होकर बह रही है.माही नदी के पानी में अधिक वृद्वि होने से कई गाँव के पुल व चचरा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है.

बाढ़ पीड़ित तेज धारा के बीच से चलकर जाने को विवश है.जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से पानी कम होने की बात कही जा रही है.

ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.उनका आरोप है कि मुँह देखकर अपने चेहते को ही राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

जहां बाढ़ का प्रभाव नही वहा ही भंडारा चलाया जा रहा है.गुना छपरा के कुम्हार टोला में कई लोगो का झोपड़ी पानी में बह गई लेकिन अब तक एक तिरपाल भी नही मिला.

पूर्व विधानसभा प्रत्यासी व पूर्व प्रमुख सुनील राय चौथे दिन भी बाढ़ क्षेत्रो का भर्मण किया.
अमनौर कल्याण, पुरैना, धोबाहि समेत कई गांव में राहत सामग्री में चिउरा, मीठा, तिरपाल का वितरण किया.

उन्होंने कहा कि बाढ़ एक भीषण आपदा है इसमें राजनीति से ऊपर उठकर लोगो व दुकानदारों से मदद करने का आग्रह किया.

उक्त अवसर उप प्रमुख विवेकानंद राय, संतोष गुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे.

Exit mobile version