Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

साइबर क्राइम के जरिये खाते से उड़ाए 29 हजार 999 रुपये

अमनौर: बैंक के लाख प्रचार प्रसार करने के बावजूद भी अच्छे अच्छे लोग साइबर क्राइम के झांसे में आकर अपना सब कुछ गवां दे रहे है.

अमनौर में थल सेना के एक कर्मचारी से सायबर क्राइम के जरिये 29999 रुपये उड़ा दिए गए.

घटना के बाद मंदरौली निवासी अरुण कुमार ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरे मोबाइल पर फोन आया की मैं सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपहर से बोल रहा हूँ.

आपका एटीएम लॉक हो चूका है. 16 अंक का नंबर माँगा गया.जिसपर उसे दे दिया.

उसने फोन करके कहाँ की आपके मोबाइल पर एक एस एम एस आया होगा.उसका नंबर दीजिये.मैने नम्बर दे दिया. इसके बाद पहली किस्त में 20 हजार रुपया व दूसरी क़िस्त में 9999 रुपया गायब हो गए.

Exit mobile version