Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

8 से 11 तक भागवत कथा का श्रवण करेंगे अमनौरवासी

अमनौर: स्थानीय उच्च विद्यालय अमनौर के कीड़ा मैदान में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.

आगामी आठ से चौदह अक्टूबर तक आयोजित इस भागवत कथा की तैयारियां अंतिम चरण में है.

भागवत कथा में बिहार के महामहीम राज्यपाल का आगमन होना है.इसको लेकर गुरुवार को सारण जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, एसपी हर किशोर राय, मढौरा एसडीओ संजय राय, एएसपी अशोक सिंह के साथ साथ सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया.

श्री रूढ़ी ने पत्रकारों को बताया कि बिहार में पहली बार बड़े पैमाने पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.

भागवत कथा में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज के श्रीमुख से संतसमागम होना है.

उन्होंने संक्षिप्त परिचय में बताया कि श्री महाराज एक अद्वितीय उत्कृष्ट, भारतीय सनातन संस्कृति के संवाहक, साधु समाज के एक आदर्श, साधको के मार्गदर्शक, अपने प्रवचनों द्वारा साधक समूह के अंतःकरण स्वयं के प्रति सचेत होने की प्रेरणा पैदा करने वाले संत पुरुष है.

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यंमत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री का भी सानिध्य प्राप्त है.

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कई राज्यो के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भारत वर्ष के लोग शामिल होंगे.

सबसे बड़ी बात है कि श्री महाराज जी का स्वागत करने का मौका मिल रहा है.

इनके ठहराव व भीड़ के नियंत्रण में उत्तम व्यवस्था हो रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शासन से लेकर प्रशासन के लोग सक्रीय रूप से लगे हुए है.

Exit mobile version