शहरवासियों को निरोग रखने के लिए टाइटन्स जिम में शुरू होगा फ्री योग शिविर

शहरवासियों को निरोग रखने के लिए टाइटन्स जिम में शुरू होगा फ्री योग शिविर

शहर वासियों को निरोग रखने के लिए छपरा के टाइटंस जिम ने एक छोटी सी पहल की है. शहर के गांधी चौक के दामोदर हाता स्थित टाइटंस(योग, जिम, मिक्स मार्शल आर्ट) सेंटर पर 5 मार्च से नि:शुल्क योग शिविर चलाया जाएगा. इसमें शहर के युवा, महिला, पुरुष कोई भी हिस्सा ले सकते हैं.

टाइटन जिम के निदेशक श्याम कुमार ने बताया कि 5 मार्च से शुरू होकर यह योगा शिविर 10 दिनों तक चलेगा. उन्होंने बताया कि इसमें इच्छुक छपरावासी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सकते हैं .

ज़्यादा जानकारी के लिए 7654213177 पर सम्पर्क कर सकते हैं. इच्छुक प्रशिक्षु अपनी सीट बुक करा लें. शिविर में हिस्सा लेने के लिए पहचान पत्र और फोटो अनिवार्य है.

छपरा का टाइटंस जिम डेढ़ साल पूरे कर चुका है. जुलाई महीने में जिम के 2 साल पूरे हो जाएंगे. जिम के निदेशक श्याम कुमार ने बताया कि शहरवासियों को तंदुरुस्त रखने के लिए तमाम योजनाएं लायी जा रही हैं. योग व जिम आपको फिट रखता है. आजकल लोगों में बीमारियां बढ़ रही हैं. ऐसे में जिम व योगा आपको तमाम रोग व बीमारियों से छुटकारा दिला सकता है. इसके लिए उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक टाइटन जिम में पसीना बहाने आते हैं हर रोज यदि कोई आधा घंटा भी जिम में पसीना बहाता है तो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होगा.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें