Chhapra: सारण जिले के छपरा में स्थित सुप्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान “विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल” को उचित गुणवत्त्ता वाले मापदंडों के आधार पर सबसे कम समयावधि में CBSE द्वारा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा की मान्यता प्रदान की गई है. यह जानकारी VIPS के निदेशक राहुल राज ने दी है. इसके साथ ही विद्यालय को सेंट्रल बोर्ड की ओर से पंजीकृत कोड भी प्रदान किया गया है. विद्यालय का पंजीयन कोड- 330778 है. अब माध्यमिक बोर्ड से उतीर्ण छात्र-छात्रा पूर्ण विश्वसनीयता के साथ ग्यारहवीं कक्षा में किसी भी संकाय से चाहे वह कला हो, विज्ञान हो या वाणिज्य, इस विद्यालय में नामांकन ले कर अपनी उच्च शिक्षा के जरिये अपने भविष्य को एक बेहतर आयाम दे सकते हैं.

जिसके अंतर्गत अर्थशास्त्र, भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, राजनीति शास्त्र इत्यादि जैसे तमाम चयनित विषयो के साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

डॉ राहुल राज ने कहा कि अत्यंत गर्व की बात तो यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के लिए यह एक सुखद अवसर होगा जो कि उन्हें उनके आवास के समीप ही उच्चतर माध्यमिक की बेहतरीन शिक्षा मिल सकेगी, जिसके लिए उन्हें अपने घरों से दूर भी नही जाना पड़ेगा.


CBSE से मान्यता मिलने की सूचना प्राप्त होते ही पूरे विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी का माहौल कायम हो गया. निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने अपने सभी सहयोगियों और समर्थकों का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया तथा उन्होंने कहा कि विद्यालय स्थापित होने के महज चार वर्ष के इस अल्प समयावधि में CBSE के मापदंडों पर खड़ा उतरने में हमारे सभी कर्मयोगी, निष्ठावान शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों, आदरणीय अभिभावकों एवं प्रिय छात्र-छात्राओं का सहयोग एवं सुझाव सराहनीय रहा है.

उन्होंने कहा कि विद्यालय ऐसे ही निरंतर ऊँचाइयों को छुए, उसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. विद्यालय के अध्यक्ष सह रिविलगंज पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह का इस विद्यालय को स्थापित करने के साथ-साथ प्रारम्भ काल से यही प्रयास रहा है कि ग्रामीण परिवेश में भी होने के बावजूद एवं छोटे शहरों में रहने वाले बच्चों को भी बड़े शहरों के तर्ज पर अत्याधुनिक शिक्षा एवं शैक्षणिक संसाधन एवं सुविधा उपलब्ध हो सके और उनका यह उद्देश्य सफलता की ओर अग्रसर है.

विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कुशल एवं सुयोग्य शिक्षकों द्वारा आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर नॉलेज, स्मार्ट क्लास एवं अतिरिक्त बौद्धिक विकास हेतु “डे-बोर्डिंग” की सुदृढ़ व्यवस्था भी उपलब्ध करायी गयी है. शिक्षा के हर एक पहलू से उन्हें अवगत कराया जाता है ताकि भविष्य में उन्हें आने वाली समस्याओं को हल करने में भ्रमित न होना पड़े.


विद्यालय की प्रधानाध्यापिका महोदया ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सही दिशा में किया गया निरंतर प्रयास का ही यह परिणाम है कि “विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल” जिले का पहला स्कूल है जो चार साल के इस अल्प समयावधि में भी सी0बी0एस0ई0 के मानक को पूर्ण कर मान्यता प्राप्त कर लिया.

Chhapra: Covid19 संक्रमण से जंग जीतकर लौटे छपरा शहर के काशी बाजार मुहल्ला निवासी शिक्षक का मुहल्लावासियों ने गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

कोरोना से समाज में दहशत का माहौल है और लोग कोरोना रोगियों की अपेक्षा से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अरुण कुमार एक मिसाल है जिनका मुहल्लावासियों ने स्वागत किया है. शिक्षक अरुण सिंह की तबीयत 21 जुलाई को बिगड़ गई. जिसके बाद उनका सैंपल लिया गया और उसके बाद 29 जुलाई को उनकी कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई. हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका समुचित व बेहतर उपचार के सुविधा मुहैया कराई गई.

मुहल्लावासियों ने पहनाई फूल की माला तो भावुक हो गए अरुण
काशी बाजार निवासी शिक्षक अरुण सिंह जब कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे तो परिवार के सदस्य मुहल्लावासियों ने उनको फूल माला पहनाकर स्वागत किया तो मुहल्लावासियों व घर के लोगों का प्यार देख अरुण भावुक हो गये और उनके आंखों से आंसू आ गए. मुहल्लावासियों ने मिठाइयां भी बांटी. यह वाक्या उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित हो रहा है जो कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव की भावना रखते हैं या उनसे मानसिक व सामाजिक रूप से दूरी बना लेते हैं. इससे समाज को एक सकारात्मक संदेश मिला है.

तेज बुखार और सांस लेने में हो रही थी समस्या
शिक्षक अरुण सिंह ने बताया कि 21 जुलाई से उनकी तबीयत बिगड़ गई और तेज बुखार और सांस लेने की शिकायत सामने आई. उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की भी जरूरत पड़ी. रिपोर्ट आने तक उन्होंने खुद को होम आइसोलेट किया ताकि अपने परिवार व अन्य लोगों को इस संक्रमण से बचा सके. लेकिन उनके संपर्क में आने से उनका पुत्र भी कोरोना का शिकार हो गया. हालांकि उसमें कोई भी लक्षण व समस्या नहीं है. उनका पुत्र अभी होम आइसोलेशन में है.

अस्पताल की व्यवस्थाओं पर जतायी खुशी
शिक्षक अरुण कुमार कहते हैं कि लोगों के मन में अवधारणा बन चुकी है कि सरकारी अस्पताल में कोई सुविधा नहीं मिलती है. लेकिन जब मैं आईसोलेशन सेंटर में भर्ती हुआ तब वहां की व्यवस्था को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई. वह कहते हैं कि अब वह यह कह सकते हैं कि प्राइवेट अस्पतालों की अपेक्षा सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था बहुत अच्छी है. आइसोलेशन सेंटर में समय समय पर खाना हुआ नाश्ता की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही डॉक्टर और नर्स के द्वारा समय-समय पर ऑक्सीजन लेवल, पल्स ऑक्सीमीटर, बुखार बीपी आदि की जांच की जाती है. आइसोलेशन सेंटर में साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है चिकित्सकों के द्वारा मरीजों के मनोबल को बढ़ाया जा रहा है. जिससे कोरोना से संक्रमित मरीजो के स्वास्थ्य में काफी तेजी से सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि वह लोगों से अपील करते हैं कि वह प्राइवेट अस्पताल में नहीं जाकर सरकारी अस्पताल में ही अपना इलाज कराएं वहां की सुविधा भी काफी अच्छी है.

कोरोना से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत
अरुण कहते हैं कि कोरोनावायरस एक संक्रामक बीमारी है इससे डरने की नहीं बल्कि सकारात्मक सोच व मजबूत हौसलों के साथ लड़ने की जरूरत है. इसमें परिवार व रिश्तेदारों का सहयोग अपेक्षित है. अगर कोई व्यक्ति संक्रमित हो जाता है तो उसके साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए बल्कि उसके मनोबल को बढ़ाने की जरूरत है. ताकि वह जल्द से जल्द कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त हो सके.

अब बरत रहे हैं पूरी सावधानी
कोरोना से ठीक हो चुके शिक्षक अरुण सिंह अब खुद को होम आइसोलेट कर लिया है तथा चिकित्सकों द्वारा बताए गए नियमों का पालन कर रहे हैं. 28 दिनों के होम क्वारेंटिंन को पूरा करने के बाद ही वह घरों से बाहर निकलेंगे. इससे बचाव के जो भी उपाय हैं उसको अपना रहे हैं.

New Delhi: जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप-राज्यपाल गिरिश चंद्र मुर्मू ने आज देश के अगले महानियंत्रक एवं लेखा परीक्षक पद की शपथ ली.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविड ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मुर्मू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आदि उपस्थित थे.

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के पचखण्डा गांव में बाढ़ के पानी मे डूबने से गांव के इंजीनियर सतीश कुमार की मौत शनिवार को हो गई. पचखण्डा निवासी अनिल कुमार चौधुर के दो पुत्रों में बड़ा सतीश कुमार अमेरिका की कम्पनी में काम करता था.

एक सप्ताह पूर्व बंगलोर से गांव लौटा इंजीनियर सतीश गांव में बाढ़ आने से परिवार संग बाढ़ के पानी मे फंसा था. शनिवार को पानी से लबालब भरे टूटे सड़क से होकर बाजार में दुकान पर जा रहा था, तभी पानी के तेज करंट में उसका पाँव डगमगाया और फिसल कर गिर गया. आसपास के लोगो ने शोर मचाया फिर कुछ युवको ने पानी मे तैरते हुए सतीश को निकाल अस्पताल पहुँचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा अध्यक्ष रामदयाल शर्मा , पूर्व जदयू प्रत्याशी बनियापुर वीरेंद्र ओझा, वरिष्ठ भाजपा नेता बनियापुर बृजमोहन सिंह समेत कई लोग परिजनों से मिलने पहुंचे व उनका ढाढस बढ़ाया.

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं. बीते दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड करार दिया गया तो वहीं अब मुकेश अंबानी चौथे सबसे रईस शख्स बन गए हैं.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रियल टाइम नेटवर्थ के मुताबिक मुकेश अंबानी 80.6 अरब डॉलर (करीब 6.03 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ चौथे पायदान पर हैं. संपत्ति के मामले में मुकेश अंबानी अब फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (102 अरब डॉलर) के करीब आ गए हैं. हालांकि, दोनों की संपत्ति में अब भी काफी अंतर है.

मुकेश अंबानी से आगे फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग हैं. मार्क अभी तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर रहे बिल गेट्स दूसरे स्थान पर जबकि अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले स्थान पर हैं. ताजा रैंकिंग में मुकेश अंबानी ने एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नोल्ट एंड फैमिली को पछाड़ा है. बर्नार्ड अर्नोल्ट की रैंकिंग 5वीं है जबकि बर्कशायर हैथवे के वारेन बफे छठे स्थान पर हैं.

Amnour: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को सारण जिले के तमाम बाल विकास इलाकों में पहुंचकर लोगों की मदद की. इस दौरान उन्होंने अमनौर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर लोगों से हालचाल जाना और उनकी मदद की. पानी ज्यादा होने के कारण उन्हें ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा और बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर राहत सामग्री वितरण किया.

इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि “आप उड़ें आकाश हम सड़क पर ढूंढें विकास”, पप्पू यादव ने मदद करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि सभी नेता अपने घर मे AC के सामने लॉक डाउन हुए पड़े है.

आपको बता दें कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव हर जगह लोगों की मदद करने पहुंच जाते हैं. इस वजह से वह सोशल मीडिया और छाए रहते हैं. पप्पू यादव ने लॉक डाउन में भी लोगों की काफी मदद की थी. इससे पहले उन्होंने पटना में बाढ़ पीड़ितों बहुत मदद की थी.

New Delhi: केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 184 यात्री सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं हादसे में दोनों पाटलट की मौत हो गई है.

एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. विमान में 190 यात्री सवार थे. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. वहीं विमान दो हिस्सों में टूट गया. विमान में 184 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे.

2 पायलट समेत 15 लोगों की मौत की खबर है. इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल है.

MEA helplines are open 24×7:

📞 1800 118 797
📞 +91 11 23012113
📞+91 11 23014104
📞+91 11 23017905
Fax: +91 11 23018158

Manjhi: 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर पूरे बिहार में ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. इस मौके पर सारण जदयू की हज़ारों महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए बिहार सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है, उन्होंने बताया कि सारण में जितनी भी महिला कार्यकर्ता हैं सभी अपने-अपने घर आंगन में एक पौधा लगाकर पृथ्वी दिवस के संकल्प को पूरा करेंगी.


माधवी सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पौधारोपण कार्यक्रम का समापन करेंगे. उन्होंने कहा कि सारण के सभी प्रखंड में एक एक पंचायत में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया जाएगा और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जाएगा. श्री सिंह ने कहा कि माझी विधानसभा के तमाम कार्यकर्ताओं को पेड़ लगाने के लिए निर्देश दे दिया गया है. सभी अपने अपने स्तर से पौधा लगाएंगे और एक दूसरे को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे.

जदयू की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना चलाया जा रहा है यह अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है. जल जीवन हरियाली योजना के तहत को तालाब, कुंओ के जीर्णोद्धार के साथ पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हर तरह से कार्य किया जा रहा है. प्रत्येक शहर में ग्रीन बेल्ट का निर्माण किया जाएगा. नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के साथ-साथ पर्यावरण के बारे में भी उतने ही गंभीर हैं.

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 191 यात्री सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं.

डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, B737 दुबई से कोझिकोड आ रहा था. विमान में 191 लोग सवार थे. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और दो टुकड़ों में टूट गए.

•कार्य को गति देने के लिए प्रधान सचिव ने दिया आवश्यक सुझाव

• जिले में अत्यंत उत्साह के साथ कार्य कर रहे हैं कोरोना योद्धा

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर रोज नए-नए निर्णय लिए जा रहे हैं। साथ ही आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जा रही है। जिले में कोरोना के जांच में काफी तेजी आई है जिले के कोरोना योद्धा अत्यंत उत्साह के साथ अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं। कोविड-19 की जांच व उपचार कार्य को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलाधिकारी को आवश्यक सुझाव तथा दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि विगत दिनों में कोविड-19 संक्रमण की जांच में काफी तेजी आई है जिले में अत्यंत उत्साहवर्धक कार्य किए जा रहे हैं । इस कार्य को गति देने के लिए कुछ आवश्यक सुझाव दिए जा रहे हैं। जिसका अनुपालन सुनिश्चित कराई जाए।

रैपिड एंटीजन किट से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आरटी पीसीआर के माध्यम से होगी जांच

जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि जिन इलाकों में व्यापक रूप से रैपिड एंटीजन किट का प्रयोग किया जा रहा है । वहां पर कोशिश होनी चाहिए कि निगेटिव आने वाले व्यक्तियों की जांच आरटी पीसीआर के माध्यम से कराई जाए। बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई अपेक्षित होगी। सिवान, मधुबनी, नवादा, लखीसराय, अररिया, मधेपुरा मोतिहारी सहरसा शिवहर एवं भागलपुर में आरटी पीसीआर पूल टेस्टिंग के लिए निर्देशित किया गया है।

शाम 6:00 बजे तक सैंपल भेजने का निर्देश

पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि सभी सैंपल शाम 6:00 बजे के पूर्व ही संबंध लैब को भेज दिया जाए । साथ ही साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें भेजे जा रहे हैं सैंपल को सैंपल नंबर वाइज बॉक्स में व्यवस्थित करके ही भेजें। सभी आरटी पीसीआर लैब्स के प्रभारी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जिले से भेजे जाने वाले सैंपल का रिजल्ट 24 घंटे के अंदर निश्चित रूप से दिया जाएगा।

सभी पीएचसी स्तर पर हो रहा है कोरोना का जांच

जिले में कोरोना संक्रमित ओके बढ़ती संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में मरीजों के चिकित्सा को लेकर प्रयासरत है सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि कोरोना के उपचाराधीन को तत्काल चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध हो सके स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना की जांच के लिए जिले के सभी पीएचसी पर रैपिड एंटीजन कीट के माध्यम से टेस्टिंग कराई जा रही है।

30 मिनट के अंदर मिल रहा है रिजल्ट

रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 30 मिनट के अंदर कोरोना रिपोर्ट मिल रहा है । वही आरटी पीसीआर में रिजल्ट आने में 6 से 24 घंटे लग जा रहे हैं। रैपिड एंटीजन किट में संदिग्ध व्यक्ति की नाक में स्ट्रिप डालकर स्वैब का सैंपल लिया जाता है। किट में सलूशन की तीन ड्रॉप डालकर फ्लूट के साथ मिलाया जाता है। अगर रिपोर्ट में एक लाइन आती है तो रिपोर्ट निगेटिव होती है। लाइन दो हो जाए तो आप कोरोना पॉजिटिव माना जाता है। यह किट सबसे ज्यादा कारगर सिद्ध हो रही है।

  • सोनपुर सीट पर जदयू ने जतायी दावेदारी, जिलाध्यक्ष ने दिया कार्यकर्ताओं को आश्वासन
  • पृथ्वी दिवस पर पेड़ लगाएंगे जिले के हज़ारों जदयू कार्यकर्ता

Sonpur: सारण के सोनपुर विधानसभा सीट पर जदयू ने अपनी दावेदारी जतायी  है. जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओं को इसके लिए आश्वासन भी दिया है और बूथ स्तर पर तैयारी तेज करने के लिए कहा है. शुक्रवार को सोनपुर विधान सभा क्षेत्र के सोनपुर बजरंग चौक पर जद यू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में सभी बूथ स्तर ,पंचायत, नगर पंचायत स्तर के अध्यक्षो, सचिवो की बैठक हुई.

वही जद यू जिलाध्यक्ष ने पृथ्वी दिवस पर जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र में अभियान चलाकर एक एक कार्यकर्ता एक एक पेड़ लगाए इसके लिए आग्रह किया.
अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओ से आह्वान करते कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र सामान है, सरकार का विशेष कार्यक्रम 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस पर जल जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण हम सब मिल कर करेगे.

वही राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ सिंह विकल ने कहा कि धरती को हरा भरा उर्वर बनाने के लिए सरकार की यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम जल जीवन हरियाली है जिसे पृथ्वी दिवस पर हमे पौधा रोपण कर मनाएगे.

वही स्थानीय जद यू नेता सह खुशी क्लिनिक के संचालक डा चन्दन लाल मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार के दूरदर्शी नीति और तीक्ष्ण सोच के चलते बिहार में कोविड 19 महामारी में हमारी इतनी बड़ी आबादी सुरक्षित संरक्षित है और पृथ्वी दिवस पर एक पेड़ लगा कर स्वच्छ छपरा ग्रीन छपरा बनाने का संकल्प ले. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राधो प्रसाद सिंह राज्य परिषद सदस्य आनन्द किशोर सिंह, जिला उपाध्यक्ष बसंती देवी, चन्देश्वर भारती नीतीश कुमार शंकर मलाकर आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

Baniyapur: अल्पसंख्यक समाज को नीतीश सरकार ने विकास के मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है . नीतीश कुमार ही अल्पसंख्यकों के लिए असली हितैषी है, यह बातें जिला जद यू के महासचिव जावेद अब्बास उर्फ पप्पू ने बनियपुर विधान सभा के हरिहरपुर गाव में ग्रामीणों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ ,अल्पसंख्यकों के लिए प्रायोजित योजनाओ की जानकारी देते कही.
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारें अल्पसंख्यकों को वोट बैंक समझ प्रायः छल करने का काम किया है. वहीं तरह तरह के छल प्रपंच की नीति अपना कर वर्षो तक शोषण की राजनीति का शिकार बनाया गया. कभी अगरा पिछड़ा तो कभी माई समीकरण का हवाला देकर ठगने का काम किया है. वही नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासनकाल में अल्पसंख्यकों के गुणात्मक विकास हुआ है ,अब भावनाओ के साथ खिलवाड़ की राजनीति का दौर समाप्त अब विकास की राजनीति ही जनता समझ रही है.
विकास कार्यो के दम पर पुनः राज्य में एनडीए की नीतीश कुमार की नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने समाज में मुख्यमंत्री का संदेश से अवगत कराते 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस पर जल जीवन हरियाली के तहत सभी लोग एक पेड़ लगाए और धरती को हरा भरा बनाने में सहयोग करे. उन्हीने पूंछरी भुसाव मझावलिया सहित कई गावो का दौरा कर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ से लोगो को जागरूक किया. इस मौके पर सकूर मोहम्मद ,मोहम्मद वकील, डाo मोहम्मद हाउसिंग मनौवर अली,अरमान हुसैन ,सद्दाम हुसैन आदि मौजूद थे.