Chhapra: सारण में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में 18 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. सारण जिला प्रशासन की ओर से एक ही क्षेत्र में 15 से अधिक कोरोना के संक्रमित मरीज पाए जाने पर उन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. सारण जिला में 18 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है.

चयनित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में छपरा नगर निगम क्षेत्र के कटहरी बाग, सलेमपुर, काशी बाजार, श्याम चक, मौना अस्पताल चौक, भगवान बाजार, शिल्पी पोखरा, जगदंबा रोड को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

वहीं नगर पंचायत सोनपुर के रेलवे कॉलोनी, बीएमपी क्वार्टर, बरबट्टा, अंग्रेजी बाजार एवं सोनपुर के गंगाजल टोला, भरपुरा, राहर दियरा, बैजलपुर और सबलपुर शामिल है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में चिन्हित स्थलों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस जोन में किसी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने और बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी. जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी छपरा सदर एवं सोनपुर को निर्देश दिया गया है कि समस्त आवागमन मार्गो को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्ण लॉक डाउन करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देंगे.

जिलाधिकारी द्वारा इस क्षेत्र को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है. इसका अनुश्रवण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी छपरा सदर एवं सोनपुर को दिया गया है. जबकि पूरे गतिविधि का अनुश्रवण जिला वेक्टर बोर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह को दिया गया है.

मंगलवार को देश के जाने माने शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया वह कोरोना संक्रमित थे. मंगलवार की सुबह उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद के कोरोनावायरस संक्रमित होने की जानकारी दी थी. हालांकि उसके कुछ ही घंटों बाद उनके निधन की खबर सामने आई.

70 वर्षीय डॉ राहत इंदौरी को सांस लेने में शिकायत के बाद इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है.
अपने मुशायरे के लिए डॉ राहत इंदौरी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मशहूर थे.

उनके निधन के बाद कई लोगों ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है

महशूर कवि कुमार विश्वास ने इंदौरी साहब के निधन पर ट्वीट कर लिखा- हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा,कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है. उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे.अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है.आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं.

Rivilganj:मंगलवार को रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई के समीप NH पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना खान टोली निवासी मोहम्मद अजहर अली के पुत्र मोहम्मद इमरान के रूप में की गई है.

आसपास के लोगों ने बताया कि वह काम पर जा रहा था तभी इनई के पास अनियंत्रित ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. इस दौरान मौके पर ही युवक की मौत हो गई, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा, लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की फिर कुछ दूर बार जाकर ड्राइवर ट्रक लगाकर फरार हो गया.

आसपास के लोगों ने बताया कि युवक छपरा के बाजार समिति में किसी फल वाले के यहां मुनीब का काम करता था, सुबह सुबह काम पर जा रहा था तब यह हादसा हो गया.

मंगलवार को रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई के समीप NH पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना खान टोली निवासी मोहम्मद अजहर अली के पुत्र मोहम्मद इमरान के रूप में की गई है.

आसपास के लोगों ने बताया कि वह काम पर जा रहा था तभी इनई के पास अनियंत्रित ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. इस दौरान मौके पर ही युवक की मौत हो गई, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा, लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की फिर कुछ दूर बार जाकर ड्राइवर ट्रक लगाकर फरार हो गया.

आसपास के लोगों ने बताया कि युवक छपरा के बाजार समिति में किसी फल वाले के यहां मुनीब का काम करता था, सुबह सुबह काम पर जा रहा था तब यह हादसा हो गया.

Chhapra: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ’स्वतंत्रता दिवस’ पर्व मनाये जाने से पूर्व देशव्यापी ’विशेष स्वच्छता अभियान’ 10 अगस्त से 16 अगस्त तक मनाया जा रहा है. इसी परिप्रेक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक श्री विजय कुमार पंजियार के दिशा निर्देश पर मण्डल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों, रेलवे ट्रैक , पंहुच मार्गों (Approach Road), सरकूलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मों, मूत्रालय, शौचालयों, रेलवे कार्यालय, पेयजल स्थलों, हेल्थ यूनिट, लोको शेड, कैरेज एण्ड वैगन डिपों, रेलवे आवासीय कालोनियों आदि की सघन साफ-सफाई की जा रही है. विशेषतौर पर शहरी क्षेत्र में टैक की रैगपिकिंग व टैक के किनारे जगह-जगह पड़े कूड़ा करकट हटाया जायेगा.

10 अगस्त से शुरु इस विशेष सफाई अभियान के दौरान मंडल के देवरिया सदर,जीरादेई,कादीपुर ,कटका ,छपरा ग्रामीण ,ढोभी,निगतपुर,फेफना,तमकुहीरोड, बड़ाहरागंज,करीमुद्दीनपुर,सुरेमनपुर ,सीवान,पचरुखी आदि स्टेशनों पर व्यापक साफ-सफाई की गयी तथा स्टेशनों सेक्शन में पड़ने वाले ट्रैक एरिया की साफ-सफाई के साथ पटरियों पर अन्य कचरे के साथ प्लास्टिक अपशिष्ट हटाया गया.

इस सफाई अभियान के प्रति समाज में जागरूकता के लिए अग्रणी महिला संविदा मजदूरों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की गयी । देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के साथ देवरिया में ब्राइट फ्यूचर सोसायटी के सदस्य ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आवासीय कालोनी के कोनों एवं नाली की भी साफ-सफाई की गयी.

ज्ञातव्य हो कि वर्तमान समय में ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई में काफी सुधार हुआ है, विशेष रूप से रेलवे परिसर के पास और शहरों और कस्बों के निकट ट्रेक (विशेष फोकस) स्टेशन कार्यालयों, कॉलोनियों, कार्य स्थलों, स्टेशनों के किनारे और अन्य क्षेत्रों की सफाई तथा पटरियों की साफ-सफाई पर ध्यान देते हुए अन्य कचरे के साथ प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रह पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पटरियों पर चलने वाली कम यात्री गाड़ियों के साथ, दृश्य परिणामों के साथ पटरियों को साफ करने के लिए अवसर का उपयोग किया जायेगा.

इसके साथ ही स्टेशनों, ट्रेनों, वाटर वेंडिंग पॉइंट्स, शौचालयों, नालियों आदि की गहन सफाई पर भी अभियान चलाकर यात्रियों और आम जनता से ट्रेनों / स्टेशनों और पटरियों को साफ रखने का आग्रह किया जायेगा. इस अभियान में अधिकतम स्वयंसेवी संस्थाओ और चैरिटेबल ट्रस्टों द्वारा सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी.

Chhapra: रियल मी ने स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. मोबाइल की दुनिया में आगे बढ़ रही यह कंपनी ने मोबाइल के बाद अब मार्केट में स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. यह टीवी छपरा गांधी चौक स्थित पूजा कम्युनिकेशन में उपलब्ध है.

पूजा कम्युनिकेशन के मालिक सीटू गुप्ता ने बताया कि मोबाइल के बाद अब रियल मी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा है. अन्य ब्रांड की तुलना या टीवी बढ़िया है और इसकी कीमत भी ग्राहकों को कम चुकानी पड़ेगी. ऑनलाइन ऑर्डर के सुविधाएं दी गई है. कॉल करके टीवी आर्डर कर सकते हैं. 9835229330 पर आप कॉल करके TV बुक कर सकते है.

नई दिल्ली: जन्माष्टमी हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है. इस त्योहार को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक, सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्मदिन को श्रीकृष्ण जयंती या फिर जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. हालांकि, पिछले साल की तरह इस साल भी लोगों इस उलझन में हैं कि जन्माष्टमी 11 अगस्त को मनाई जाएगी या फिर 12 अगस्त को मनाई जाएगी.

दरअसल, माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद यानी कि भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. ऐसे में अगर कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को देखा जाए तो जन्माष्टमी 11 अगस्त की होनी चाहिए, लेकिन अगर रोहिणी नक्षत्र की मानें तो फिर 12 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जानी चाहिए. बता दें कि कुछ लोगों के लिए अष्टमी तिथि का महत्व अधिक होता है तो वहीं कुछ अन्यों के लिए रोहिणी नक्षत्र का महत्व होता है.

जन्‍माष्‍टमी की तिथि और शुभ मुहूर्त
जन्‍माष्‍टमी की तिथि: 11 अगस्‍त और 12 अगस्‍त.
अष्‍टमी तिथि प्रारंभ: 11 अगस्‍त 2020 को सुबह 09 बजकर 06 मिनट से.
अष्‍टमी तिथि समाप्‍त: 12 अगस्‍त 2020 को सुबह 05 बजकर 22 मिनट तक.

रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ: 13 अगस्‍त 2020 की सुबह 03 बजकर 27 मिनट से.
रोहिणी नक्षत्र समाप्‍त: 14 अगस्‍त 2020 को सुबह 05 बजकर 22 मिनट तक.

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल की चिकित्सक व ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ किरण ओझा से छिनतई का मामला सामने आया है. सोमवार की शाम डॉक्टर की किरण ओझा टहलने निकली थी इसी दौरान भरत मिलाप चौक के समीप बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए. इस घटना को लेकर उनके पति के एम दुबे ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

डॉ किरण ओझा ने बताया कि वह शाम को टहलने निकली थी. इसी दौरान शिव बाजार और भरत मिलाप चौक के बीच रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से चेन झपट लिया, जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक बाइक सवार बदमाश काफी दूर निकल गए थे. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

छपरा में इन दिनों छिनतई की घटना काफी बढ़ गई है. शहर के भरत मिलाप चौक से लेकर पार्क के आसपास के इलाकों में काफी लोगों से साथ अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. इससे पहले भी शिशु पार्क के पास से महिलाओं से लूटपाट कई बार हो चुका है.

तरैया: बिहार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है, वही एक तरफ बिहार बाढ़ की त्रासदी से परेशान है. इस मुश्किल परिस्थितियों में बिहार समाज अबु धाबी व छपरा की एक सामजिक संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आये है. युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्यों ने पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के रामपुर खरौनी, जीपुरा, गरयापर के गाँव में बिहार समाज अबु धाबी के मदद से लगभग पाँच सौ लोगो को सुखा अनाज बाढ़ से पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया गया.

युवा क्रांति रोटी बैंक की अध्यक्ष आकृति रचना ने कहा कि सेवा सबसे बड़ा धर्म है. किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अगर हम सब के द्वारा उनके या उनके परिवार के चेहरे पर मुस्कान आये तो इससे खुशी की बात और क्या होगी, अगर ईमानदारी से सभी लोग एक-दूसरे का मदद करें तो विकट से विकट परिस्थितियों में भी हम लड़ सकते है और जल्द ये संकट खत्म हो जायेगी. राहत सामग्री में हर परिवार के सदस्यों को चिउड़ा, मीठा, मोमबत्ती, अगरबत्ती, माचिस, बिस्किट दिया गया.

युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई० विजय राज ने कहा कि हम लोग प्रति दिन अपने शहर में शाम के समय भूखे लोगो को भोजन कराते है और अपने शहर में हर प्रकार की सामजिक कार्यो में बढ़ चढ़ के हम सब युवा हिस्सा लेते है, जो भी संकट में होता है हमारी सदस्यों की प्राथमिकता है. उनकी मदद करना इन्ही सब कार्यो को सोशल मीडिया में देखते हुए मुझे पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के लोगो के द्वारा मदद मांगी गई और कहा कि हर कोई सड़क पर ही राहत सामग्री दे रहा है. हम तीन दिन से अपने घर के छत पर परिवार के साथ रह रहे है गांव में कुछ झोपड़ी वाले भी घर जिसे कोई देखने सुनने नही आ रहा है तब मैने अपने टीम के सदस्यों को ये बात अवगत कराया.

सहयोगकर्ता बिहार समाज अबु धाबी के सम्मानित सदस्य सुबोध कुमार, मुन्ना कुमार, जय प्रकाश, मनोज शर्मा, अभिषेक शर्मा, कुमार दिवाकर प्रसाद जी का सहयोग रहा. वही सुजीत गुप्ता ने कहा कि बाढ़ पीड़ितो के मदद के लिए मोख्तार अहमद का काफी सहयोग मिला. राहत सामग्री वितरण करने में गौतम बंसल, आफताब आलम, अकरम खान, मनीष मणि, विवेक, निशांत गुप्ता, संतोष, सुरेश गुप्ता, अमित, अखिलेश का सहयोग रहा.

Chhapra: सारण जिले के 9 प्रखंड बाढ़ प्रभावित है. नदियों का जलस्तर में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगले कुछ दिनों तक बाढ़ से राहत मिलनर की उम्मीद है. सारण जिले के नौ प्रखंड के 102 पंचायत के 449 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. सारण जिले में कुल सात लाख 22 हजार के लगभग आबादी बाढ़ से प्रभावित है.

जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि पांच एनडीआरएफ की पांच टीम जिसमें 91 सदस्य राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. वही 311 परिचालित नाव एवं 19 मोटर बोट राहत और बचाव के कार्य में लगाए गए हैं. जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके मैं 343 समुदायिक किचन चलाए जा रहे हैं. वहीं 28 मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. पशुओं के लिए भी 8 कैंप लगाए गए हैं और चारा का वितरण भी किया गया है.

Chhapra: सारण जिले में सोमवार को 79 नए मरीज कोरोनावायरस पाए गए. कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है. अब तक 2539 मरीज में 1616 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 36578 सैंपल लिए गए. जिसमें 2539 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें 1616 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 916 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 228 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 47 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है. अब तक 2539 मरीज में 1616 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 36578 सैंपल लिए गए. जिसमें 2539 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें 1616 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 916 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 228 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 47 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

मशरक: थाना क्षेत्र के रेलवे पुल घोघारी नदी के पास एक युवक पैर फिसलने से नदी में गिरने से गहरे पानी में डूब गया. आस-पास के लोगों के शोर मचाने पर लोगों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन गहरे पानी की वजह से कोई पानी में नहीं उतरा. युवक के डूबने की सूचना मिलते ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नदी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम नाव के साथ उतरी. घंटों की खोजबीन के बाद अंधेरा हो जाने पर खोजबीन रोक दी गई. पानी में डूबे युवक की पहचान चैनपुर गांव निवासी स्व.रामाधार सिंह के 40 वर्षीय पुत्र मनोज सिंह के रूप में हुई.

मशरक के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कल पुनः सुबह में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की जाएगी.