शतरंज महोत्सव का हुआ आयोजन, विधान पार्षद ने किया उद्घाटन

शतरंज महोत्सव का हुआ आयोजन, विधान पार्षद ने किया उद्घाटन

Chhapra: छपरा छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में एस एन वर्मा स्मृति शतरंज बाल महोत्सव का उद्घाटन विधान पार्षद प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा नगर निगम के उप महापौर आमितंजली सोनी, लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ई के उपजिलापाल डॉ एस के पांडे एवं बिहार शतरंज संघ के सचिव अरविंद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने संबोधित करते हुए शतरंज को जीवन का एक आवश्यक आयाम बताया. बिहार शतरंज संघ के सचिव ने कहा कि छपरा में शतरंज के लिए अपार संभावनाएं हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार शर्मा बर्मन ने की. जबकि स्वागत आयोजन अध्यक्ष सुमन कुमार ने किया. इस अवसर पर शिक्षक नेता दिनेश सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद सिंह, शोभा सिंह ने सभा को संबोधित किया.

मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन यशपाल कुमार सिंह ने किया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अरविंद कुमार सिंह, कुमार शुभम, सनी कुमार सिंह, सौरभ भारती, अलका भारती एवं नितेश कुमार प्रतियोगिता संचालन किया. जनसंपर्क पदाधिकारी प्रकाश रंजन एवं अली अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता 17 दिसंबर को होगा. इस प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाड़ी भाग ले रहे. इस अवसर पर उपाध्यक्ष विक्की आनंद, आदित्य अग्रवाल, कुंवर जायसवाल, विकास समर आनंद, रणवीर इत्यादि मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें