अनियमित बिजली आपूर्ति से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

अनियमित बिजली आपूर्ति से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

मांझी: प्रखंड के विद्युत उपकेन्द्र द्वारा अनियमित आपूर्ति किये जाने से नाराज सैकड़ों लोगों ने विद्युत केन्द्र के बाहर जमकर हंगामा किया. आंदोलनकारियों से वार्ता करने पहुंचे कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर कुमार सहायक विद्युत अभियंता शशिभूषण पाण्डेय व कनीय अभियंता नरेंद्र कुमार को लगभग एक घंटे तक बंधक बनाकर खूब खरी खोटी सुनाई.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ने उक्त पदाधिकारियों को अपने घेरे में लेकर जमीन पर बैठाकर अपनी पीड़ा सुनाई. शुक्रवार से जारी तालाबंदी कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ को काबू करने में प्रशासन व नेताओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में नेताओं ने सी ओ सिद्धनाथ सिंह के साथ मिलकर किसी प्रकार भीड़ में शामिल लोगों को समझा बुझाकर उक्त पदाधिकारियों को बाहर निकाला तथा पुलिस के संरक्षण में बी डी ओ के कक्ष में समस्या के निदान पर बैठक आयोजित की गई.

आंदोलनकारियों की 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग पर तकनिकी असमर्थता जताते हुए पदाधिकारियों ने तत्काल समय सारिणी बनाकर दस घंटे बिजली देने का भरोसा दिया तथा दशहरा बाद तकनिकी व्यवस्था दुरुस्त कर 14 से 18 घंटे बिजली देने की घोषणा की. धरना को समाजसेवी कृष्णा सिंह, पहलवान छात्र नेता शैलेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा, आदि मौजूद रहे.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें