बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया पुत्र को लूटा

बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया पुत्र को लूटा

Chhapra: नगरा ओपी क्षेत्र के अरवा नहर के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने नगरा से लौट रहे मुखिया पुत्र को निशाना बनाते हुए उससे 70 हजार नगद सहित सोने की चेन लूट ली. लूट की घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी भाग निकले.

पीड़ित ने घटना की सूचना नगरा ओपी को दी. जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल पर जाँच की. उक्त पीड़ित पैग़म्बरपुर मुखिया सुनील सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार सिंह बताये जाते है. मुखिया पुत्र ने सोने की चैन की कीमत 65 हजार बताई है. पीड़ित प्रकाश कुमार ने बताया कि वो अपनी हार्डवेयर दुकान का पैसा लेकर छपरा जा रहे थे. वह नगरा पहुचंने के बाद वापस घर जाने लगे तभी अर्वा नहर के समीप पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार चार हेलमेट पहने अपराधियों में से एक ने उनकी बुलेट बाइक पर पैर से ठोकर मार दी जिससे वो बुलेट से गिर गये और उनका पैर बुलेट से फंस गया. अभी वो कुछ समझ पाते अपराधी उनकी पैकेट से पैसा और गले से चैन लेकर चलते बने. किसी तरह खुद को बाइक में फंसा पैर निकालकर स्थानीय ओपी को घटना की सूचना दी.

घटना की सूचना पर सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह ने भी पीड़ित से बात कर जानकारी ली. वही इस मामले के बारे में पूछने पर डीएसपी ने कुछ भी बताने से परहेज किया.

बताते चले क्षेत्र में एक माह के भीतर लूट व चोरी की घटना बढ़ी है. 5 दिन पहले ही खैरा थाना क्षेत्र के धुपनगर धोबवल में देर शाम बाइक सवार अपराधियो ने इसी तरह घटना को अंजाम दिया था. जिसमे जलालपुर भारत फाइनेंस कर्मी से 86 हजार रुपये सहित कर्मी की मोबाइल लूटी गई थी. पुलिस अभी उस मामले को सुलझा भी नही पाई थी कि अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया. नगरा ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की मामले की जाँच किया जा रहा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें