बालू लदे ट्रैक्टर को खेत मे घुसाया, विरोध करने पर चालक ने ट्रैक्टर चढ़ा किसान की ली जान

बालू लदे ट्रैक्टर को खेत मे घुसाया, विरोध करने पर चालक ने ट्रैक्टर चढ़ा किसान की ली जान

डोरीगंज: ट्रैक्टर चालको के द्वारा बालू के अवैध परिवहन मे खेत मे लगी गेहूँ की बर्बाद हो रही फसल को बचाने गए खामियाजा एक किसान को भुगतना पड़ा किसान के मना करने पर शोखमिजाज ट्रैक्टर चालक ने गुस्से मे आकर ट्रैक्टर किसान के ऊपर चढा दी और उसे खेत मे ही रौंद मौत के घाट उतार दिया जिसकी सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन मे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुँचे किन्तु ईलाज से पूर्व ही किसान ने दम तोड़ दिया.

घटना सोमवार की देर संध्या 7 बजे की बताई जाती है मृतक 55 वर्षीय किसान अरूण सिह मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के विष्णुपुरा गाँव का निवासी बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या करीब साढे 6 बजे बालू लदे कुछ टैक्टर चालको का काफिला विष्णुपुरा पकवा ईनार रेलवे ढाला क्रास कर फोरलेन की तरफ आगे बढ रहा था. जिसके दौरान किसी के द्वारा पुलिस के आने की सूचना मिलते ही टैक्टर चालको मे अचानक अफरा तफरी मच गई. कुछ टैक्टर चालक बैक होकर दूसरे रास्ते से फरार हो गए. किन्तु इसी बीच अपनी तेज दिमाग का इस्तेमाल करते हुए एक ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे लगी किसान अरूण सिह की गेहू लगी फसल की ओर खेत मे अपनी गाड़ी घुसा दी और खेत मे ही टैक्टर का डाला काट इंजन बाहर बाहर निकाल छुपा दिया. जिसके आधे घंटे बाद सूचना मिलते ही किसान जब अपनी खेत पर पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक पुन: खेत मे इंजन घुसा अपनी ट्रैक्टर का डाला जोड रहा था जिसे देख किसान आग बबूला हो गया और टैक्टर चालक के साथ बहसा – बहसी शुरू हो गई. इसी बीच टैक्टर चालक ने टैक्टर ने खेत मे ही गाडी का इंजन किसान के ऊपर चढा दी और उसे रौदता हुआ गाडी लेकर फरार हो गया.

वही इस घटना के बाद मृतक के गाँव मे मातमी सन्नाटे का माहौल छा गया गया है. इस संबंध मे मृतक के भाई जिता सिंह ने मुफ्फसील थाने मे नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और एक आरोपी होती राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें