आपदा की घड़ी में भाजपा बाढ़ पीड़ितों के साथ: शैलेन्द्र सेंगर

आपदा की घड़ी में भाजपा बाढ़ पीड़ितों के साथ: शैलेन्द्र सेंगर

छपरा: भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा तरैया प्रखंड में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए लोगों से सहयोग राशि इकठ्ठा की गयी. वही पुखरेरा एवं लौंवा के बांध पर शरण लिए लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण रविवार को किया गया. इससे पहले महाराजगंज लोकसभा के बनियापुर, मशरख प्रखंड के बंगरा पूर्वी टोला में भी स्थानीय लोगों से सहयोग राशि इकट्ठा की गई.

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि पार्टी के द्वारा इन दिनों बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ सहयोग राशि इकठ्ठा की जा रही है. साथ ही राहत सामग्री का भी वितरण उनके बीच किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही कार्यों के कारण हमें पार्टी विथ डिफेरेंस का सदस्य कहा जाता है. हमारी पार्टी सिर्फ राजनीति ही नहीं करती है बल्कि रचनात्मक कार्य भी करती है. आपदा के समय हम लोगों की मदद के लिये पार्टी के सारे कार्यक्रमों को स्थगित करते हैं. लोगों के दुख की इस घड़ी में हम रैली नहीं करते. उन्होंने कहा कि आपदा के इस घड़ी में पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पीड़ितों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है.

इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, जिला महामंत्री रंजीत सिंह, पूर्व विधायक जनक सिंह, रामाधार सिंह, त्रिभुवन तिवारी, सुनील सिंह, रणवीर राज, कुमार रजनीश आदि उपस्थित थे.

जिले में बाढ़ ने छह प्रखंडों को अपने चपेट में ले लिए है. इन प्रखंडों के लाखों लोग राहत शिविरों में शरण लेने के लिए विवश है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें