इंटर के फेल छात्रों ने की आगजनी, कई घण्टो तक बाजार रहा जाम

इंटर के फेल छात्रों ने की आगजनी, कई घण्टो तक बाजार रहा जाम

अमनौर: इंटर परीक्षा के तीनों संकायों में फेल एवं कम अंक हासिल करने वाले छात्रों का रिजल्ट के तीसरे दिन गुस्सा फूट पड़ा.

गुरुवार को छात्रों ने अमनौर के मुख्य चौक पर टायर जलाकर आगजनी की साथ ही सरकार के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान अमनौर बाजार के सभी मुख्य मार्ग में कई घण्टो तक महाजाम लगा रहा. यहाँ तक की शादी के बाद लौट रहे दूल्हे की कई गाड़ियां भी जाम में फसी रही.

तपती गर्मी से परेशान दुल्हन को दूल्हे द्वारा पंखा डुलाते नज़र आये.प्रदर्शन कर रहे छात्र धीरज कुमार राय, छोटू कुमार, रवि कुमार, विशाल कुमार, आलोक कुमार, रमन कुमार, अंकित कुमार शर्मा, अभिजीत कुमार, बिपिन कुमार, अयाज अहमद, अभय कुमार, सुमन कुमार, समेत दर्जनों छात्रों का आरोप था कि परीक्षा में सही रूप से लिखने के बावजूद कॉपी मूल्यांकन ठीक ढंग से नही होने के कारण हमलोग इसके शिकार बन गए. जिससे कई छात्र फेल तो कई छात्रों को कम अंक मिला है.

छात्रों की मांग थी कि पुनः कॉपी का मूल्यांकन कराया जाय. सभी छात्र शिक्षा मंत्री, मुर्दा बाद, मुख्यमंत्री मुर्दा बाद का नारे लगा रहे थे.

अमनौर थाना अध्यक्ष उदय कुमार पहुँच छात्रों को समझाया बुझाया. जल रहे टायर पर पानी डलवाया व तपती गर्मी में आगजनी नही करने की सलाह दी. तब जाकर छात्र चौक से हटे. पुलिस को जाम छुड़ाने में घण्टो समय लगा.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें