वोटरों ने दिखाया उत्साह, पांचवे चरण का मतदान संपन्न

वोटरों ने दिखाया उत्साह, पांचवे चरण का मतदान संपन्न

छपरा: मतदाताओं के भारी उत्साह,चिलचिलाती धूप और छिटपुट घटनाओं के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में जिले के सदर एवं नगरा प्रखंड में मतदान संपन्न हो गया. सदर में 63  प्रतिशत जबकि नगरा प्रखंड में कुल 56 प्रतिशत मतदान हुआ. दोनों प्रखंडों के अधिकतर पंचायतों में वोटिंग के दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल रहा. युवा हों या बुजुर्ग सबने इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा सक्रियता दिखाई और मतदान केंद्र पर चिलचिलाती धूप में भी खड़े होकर अपने अधिकार का उपयोग किया.

इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी चुनाव की मोनीटरिंग करते रहे. फ्लाईंग स्क्वायड और जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए तत्पर दिखे. हालांकि तमाम प्रशासनिक दावों के बावजूद क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों के समीप प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट एवं नोकझोंक की भी घटना सामने आई और मतदान को अवरुद्ध करने का प्रयास भी हुआ पर मतदाताओं के उत्साह के आगे किसी की एक ना चली. हमारे टीम ने दोनों प्रखंडों के कई बूथों का दौर किया और को पंचायत चुनाव के पांचवे चरण का सूरते हाल जानने का प्रयास किया. प्रस्तुत है ग्राउंड जीरो से टीम छपरा टुडे की एक रिपोर्ट:

मतदान के दौरान तमाम बूथों पर अलग-अलग रहा माहौल

7 AM: मतदान को नियत समय पर शुरू कराने के लिए चुनावकर्मियों में रही बेचैनी
IMG-20160510-WA0023

7:30 AM: दोनों प्रखंडों के अधिकतर बूथों पर मतदान हुआ शुरू

fifth phase election sandha booth
8 AM:सदर प्रखंड के प्रा.वि.टांडी स्थित 4 मतदान केंद्रों पर धीमी वोटिंग, यहाँ बूथ संख्या 56 पर एक ही कमरे में हो रही थी मतदान की सभी प्रक्रिया

IMG-20160510-WA0024
8:30 AM: सदर प्रखंड के सांढा किसान भवन के बूथ संख्या 47-48 पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार, यहाँ पुरुषों से ज्यादा महिलाएं दिखीं कतार में.
8:45 AM: सदर प्रखंड के प्रा.वि.चंचौरा के बूथ संख्या 62-63 पर वोटरों में दिखा उत्साह, इस समय तक यहाँ कुल 10 प्रतिशत वोटिंग
9 AM: नगरा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय खैरा के बूथ संख्या 87,88 और 94 में वोटरों की लंबी-लंबी कतारें, यहाँ के बूथ संख्या 88 पर इस समय तक लगभग 25 प्रतिशत हुई वोटिंग

IMG-20160510-WA0039
9:30 AM: प्राथमिक विद्यालय यमुना के बूथ संख्या 61 पर दिखा सुस्त मतदान

IMG-20160510-WA0044_wm
10 AM: सदर प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय फकुली के मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई नोक-झोंक, सूचना मिलते ही थोड़ी देर में बूथ पर पंहुचे डीएम और एसपी, असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटने का दिया निर्देश

IMG-20160510-WA0045_wm
11:30 AM: सदर प्रखंड के अवधपुरा के बूथ संख्या 189 पर मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशी के साथ मारपीट की खबर, पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पंहुच स्थिति को किया सामान्य, इस दौरान लगभग 30 मिनट तक मतदान रहा बाधित

IMG-20160510-WA0061
12:30 PM: सदर प्रखंड के माला पंचायत स्थित मॉडल बूथ 127-28 पर मतदाताओं की लगी कतार, कड़ी धूप में भी लोग आते रहे वोट डालने

IMG-20160510-WA0034
1:30 PM: सदर प्रखंड के टीपीएस कॉलेज स्थित बूथ संख्या 67 क और 67 ख पर लाइव वेबकास्टिंग के साथ हो रहा मतदान

IMG-20160510-WA0020
2:30 PM: सदर प्रखंड के बूथ संख्या 332-334 पर भी वोटरों में दिखा उत्साह, इसी बूथ पर एक बुजुर्ग लाठी के सहारे वोट देने पंहुचे

IMG-20160510-WA0012
3:30 PM: मतदान केन्द्रो पर अभी भी लगी हुई लंबी कतारें
4:30 PM: मतदान समाप्ती का समय नजदीक आते ही प्रत्याशियों में बढ़ी बेचैनी, कई बूथों पर इस समय तक भी खड़े दिखे मतदाता
5 PM: छिटपुट घटनाओं और वोटरों के जबरदस्त उत्साह के बीच 5वें चरण का मतदान समाप्त, चुनाव कर्मियों ने ली राहत की साँस पर प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी, सबकी किस्मत मतपेटी में बंद
mmmmnn
महिलाओं ने बढ़चढ़ कर किया मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 5वें चरण में सदर और नगरा प्रखंड में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कई बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं की अधिकता रही.
IMG-20160510-WA0046_wm
मॉडल बूथ पर कुमारी अलका ने किया पहली बार मतदान

पंचायत चुनाव के दौरान सदर और नगरा प्रखंड के कई बूथों पर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.सदर प्रखंड के माला पंचायत स्थित मॉडल बूथ पर अलका कुमारी पहली बार अपने वोट का प्रयोग कर काफी खुश नजर आईं.

IMG-20160510-WA0060ढ़लती उम्र में भी बुजुर्गों ने दिखाया हौसला

5वें चरण के मतदान के दौरान कई बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने हौसले का परिचय दिया. खैरा के एक मतदान केंद्र पर 88 वर्षीय अब्दुल अपने बेटे के कंधे का सहारा लेकर वोट देने पंहुचे तो इसी बूथ पर एक 90 वर्षीया महिला भी वोट देने आई. उनके पोते उन्हें गोद में उठाकर बूथ तक ले आये

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें