मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतांत्रिक दायित्वों के प्रति जागरूकता का होगा प्रचार प्रसार

मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतांत्रिक दायित्वों के प्रति जागरूकता का होगा प्रचार प्रसार

Chhapra: आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा.आठवें मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इस अवसर पर शहर में साइकिल यात्रा निकाली जाएगी और कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगें. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने निर्वाचन विभाग को इसकी तैयारी शुरू करने का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस में भारत सरकार, बिहार सरकार के मीडिया यूनिटों, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, जिला खेल सह स्काउट गाइड, आशा कार्यकर्ता एवं जीविका, सिविल सोसाइटी संगठन का सहयोग लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य सभी योग्य एवं इच्छुक नागरिकों का निर्वाचन सूची में पंजीकरण, निर्वाचक की प्रवृष्टि त्रुटिहीन करना, युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रचार प्रसार तथा लोकतांत्रिक दायित्वों के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार, सभी निर्वाचकों को ईपीक उपलब्ध कराना आदि शामिल है.

उन्होंने बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी साइकिल रैली निकाली जाएगी. जिसमें संबंधित अनुमंडल अधिकारी एवं प्रखंड विकास अधिकारी अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने में सहयोग करेंगे.

आठवीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिए तैयारी शुरू करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें