हावड़ा-आनन्दनगर के बीच होली स्पेशल जनसाधारण गाड़ी का होगा परिचालन

हावड़ा-आनन्दनगर के बीच होली स्पेशल जनसाधारण गाड़ी का होगा परिचालन

छपरा/गोरखपुर: होली के त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिये रेल प्रशासन के द्वारा हावड़ा-आनन्दनगर-हावड़ा जनसाधारण विशेष गाड़ी के एक ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है

यह ट्रेन निम्न समय सारिणी के अनुसार चलेगी.

03067 हावड़ा-आनन्दनगर जनसाधारण विशेष गाड़ी

हावड़ा से 11 मार्च शनिवार को 22:50 बजे प्रस्थान बण्डेल दूसरे दिन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा से 15:45 बजे, सीवान से 16:35 बजे, भटनी से 17:35, देवरिया सदर से 18:00 बजे, गोरखपुर से 19:55 बजे छूटकर आनन्दनगर 21:10 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 03068 आनन्दनगर.हावड़ा जनसाधारण विषेष गाड़ी आनन्दनगर से 13 मार्च दिन सोमवार को 00:45 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 01:55 बजे, देवरिया सदर से 02:50 बजे, भटनी से 03:10 बजे, सीवान से 03:55 बजे, छपरा से 05:10 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, कियूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बण्डेल स्टेशनों पर रूकते हुये हावड़ा 20:15 बजे पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 13 कोच सहित कुल 15 कोच लगेंगे.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें