मोदी के ‘नव-रत्न’ ने ली शपथ, 3 साल मे मोदी कैबिनेट का तीसरा विस्तार

मोदी के ‘नव-रत्न’ ने ली शपथ, 3 साल मे मोदी कैबिनेट का तीसरा विस्तार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया. 3 साल के कार्यकाल में मोदी कैबिनेट का यह तीसरा विस्तार है, जिसमें 9 नए चेहरों को शामिल किया गया. मोदी सरकार के चार मंत्रियों पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारामन और मुख्तार अब्बास नकवी का प्रमोशन कर उन्हें कैबिनेट रैंक में शामिल किया है. वहीं नौ नए चेहरों को सरकार में जगह दी है. सभी मंत्रियों को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ दिलवाई.

इनमे उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला, बिहार के बक्सर से लोकसभा सांसद अश्विनी कुमार चौबे, मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ से लोकसभा सांसद वीरेंद्र कुमार, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से सांसद अनंतकुमार हेगड़े, बिहार के आरा से लोकसभा सांसद राज कुमार सिंह, 1974 बैच के पूर्व आईएफएस ऑफिसर हरदीप सिंह पुरी, राजस्थान के जोधपुर से लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्‍तर प्रदेश के बागपत से लोकसभा सांसद सत्यपाल सिंह और केरल काडर के 1979 बैच के आईएएस ऑफिसर रह चुके अलफोंज कन्ननथन को कैबिनेट में शामिल किया गया है.


0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें