बेटियों ने रचा इतिहास, पहली बार वायुसेना में बतौर महिला फाइटर प्लेन पायलट हुईं शामिल

बेटियों ने रचा इतिहास, पहली बार वायुसेना में बतौर महिला फाइटर प्लेन पायलट हुईं शामिल

हैदराबाद: भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है. पहली बार वायुसेना में फाइटर प्लेन पायलट कमीशन हो गई हैं. वायुसेना में महिला पायलट मोहना सिंह, अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ को शनिवार सुबह पासिंग आउट परेड में देश के नभ को सुरक्षि‍त रखने का जिम्मा सौंप दिया गया.

हैदराबाद के हकीमपेट में स्थि‍त एयरफोर्स अकादमी में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने परेड का निरीक्षण किया. जिसके बाद देश के नभ को सुरक्षि‍त रखने का जिम्मा तीनों महिला पायलटों को सौंप दिया गया.

मोहना सिंह ने अपनी पढाई दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से की है. जबकि भावना ने एमएस कॉलेज बेंगलुरु से बीई इलेक्ट्र‍िकल और अवनी चतुर्वेदी ने राजस्थान के टॉक जिले में वनस्थली विद्यापीठ से कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की है.

तीनो महिला पायलटों, अवनी चतुर्वेदी, भावना कंठ और मोहना सिंह ने मार्च में ही लड़ाकू विमान उड़ाने की योग्यता हासिल कर ली थी. इसके बाद उन्हें युद्धक विमान उड़ाने का गहन प्रशिक्षण दिया गया. यह पहला मौका होगा जब भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान की कॉकपिट में कोई महिला बैठेगी.

आपको बता दें कि वायुसेना में करीब 1500 महिलाएं कार्यरत है. जो अलग-अलग विभागों में काम कर रही हैं. 1991 से ही महिलाएं हेलीकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ा रही हैं, लेकिन फाइटर प्लेन से उन्हें दूर रखा जाता था.

भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली मोहना सिंह राजस्थान से, अवनी चतुर्वेदी मध्यप्रदेश और भावना कंठ बिहार की रहने वाली है.

 

फोटो: साभार

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें