राष्ट्रपति चुनाव: एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद जीते, 25 को लेंगे शपथ

राष्ट्रपति चुनाव: एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद जीते, 25 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत हुई है. कोविंद को यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार से करीब दोगुने वोट मिले हैं. वैसे तो कोविंद की जीत शुरू से ही पक्की मानी जा रही थी, लेकिन अब ये तय हो गया है कि कोविंद ही देश के अगले राष्ट्रपति होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दस अकबर रोड आकर रामनाथ कोविद का अभिनंदन किया.

राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में बारिश के बीच अपने बचपन के ‘कच्चे’ घर को याद किया और भावुक अंदाज में कहा कि वह उन सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो सिर्फ इसलिए बारिश में भीग रहे हैं या पसीना बहा रहे हैं कि उनको एक वक्त का भोजन मिल सके.

कोविंद ने अपने अकबर रोड स्थित आवास पर कहा कि अथक सेवा की यह भावना ‘भारतीय परंपरा’ है और उनका निर्वाचन भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है. उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बहुत भावुक क्षण है. दिल्ली में आज बहुत बारिश हो रही है और यह बरसता पानी मुझे उन दिनों की याद दिलाता है जब अपने मैं अपने पैतृक गांव में रहता था. मिट्टी की दीवारों वाला कच्चा घर था. बारिश के दिनों में फूस से बनी छत पानी नहीं रोक पाती थी. हम सभी भाई और बहन दीवार के पास एकत्र हो जाते थे और बारिश रुकने की प्रतीक्षा करते थे. ’’

निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आज देश में ऐसे बहुत सारे रामनाथ कोविंद होंगे जो बारिश में भीग रहे होंगे, खेती का काम कर रहे होंगे, मजदूरी कर रहे होंगे और पसीना बहा रहे होंगे ताकि शाम को उनको भोजन मिल सके. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि परौंख गांव का रामनाथ कोविंद उनके प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रपति भवन जा रहा है.’’

उन्होंने कहा कि राजेंद्र प्रसाद, एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी जैसे व्यक्तित्व इस पद पर रहे और अब इस पद के लिए अपने निर्वाचन को वह अपने लिए बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं.

कोविंद ने अपनी प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार को शुभकामना दी.

 

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें