नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनी

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनी

भेल्दी: द्विजदेनी पुस्तकालय लहेर छपरा (मदारपुर) के द्वारा जंग-ए-आजादी के महान क्रान्तिकारी स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती मनी. कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार एवं संचालन शिक्षिका सुलेखा कुमारी ने किया. राजू कुमार विधार्थी, कुनाल कुमार, अवधेश राय, जितेन्द्र प्रसाद, आदि अतिथियो तथा स्कूली बच्चों के द्वारा नेताजी के तस्वीर पर श्रद्धा -सुमन अर्पण के पश्चात वक्ताओ ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 ई. को कटक मे हुआ था और यहीं से 1913 ई. को मिशनरी स्कूल से मैट्रिक पास करने के बाद कलकत्ता के प्रेसीडेंसी कॉलेज मे दाखिल हुए थे.

कलान्तर मे इंगलैंड  मे दो वर्ष अध्ययन के बाद बैरिस्टर बनकर भारत लौटे फिर देश बंधु चितरंजन दास को अपना राजनैतिक गुरू बनाया और स्वतंत्रता आंदोलन मे कूद पड़े. आगे चलकर वे हिटलर के संसर्ग मे आने के बाद सैनिक प्रशिक्षण प्राप्त किए और सन 1942 मे आजाद हिंद फौज का गठन किया. इस फौज के गठन के बाद नेताजी ने गुलामी की जिन्दगी जी रहे भारतीयों को उत्साहित करने के लिए हीं नारा दिया था- तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूगां.

नेताजी के मूल्य एवं सिद्धान्त युग युगान्तर तक सम्पूर्ण देशवासियों को दिशा दृष्टि देते रहेंगे. नेताजी के शब्दो मे – भारतीय राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्च आदर्शो ‘सत्यम् शिवम् सन्दरम्’ से प्रेरणा ग्रहण करता है. बच्चो को संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें