सरकार के फैसले पर शिक्षकों ने जताया आक्रोश, कहा शिक्षक पढ़ाने के लिए हैं

सरकार के फैसले पर शिक्षकों ने जताया आक्रोश, कहा शिक्षक पढ़ाने के लिए हैं

छपरा: प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरती जा रहा है. गिरते शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बजाए सरकार द्वारा रोज नई नई योजनाएं बनाकर शिक्षकों को नए नए कार्यों में लगाया जा रहा है.

विगत दिनों राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर खुले में शौच करने वाले लोगों को की पहचान करने एवं उनके साथ सेल्फी लेकर केंद्र सरकार को भेजने का कार्य शिक्षकों को सौंपा गया है.

इसको कार्य को लेकर कई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा पत्र निर्गत करते हुए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है.

जिसके आधार पर शिक्षक बुधवार को अपने कार्य को करते भी देखा गया. शिक्षकों पर लागू किए गए इस कार्य के बाद शिक्षक संघ आक्रोशित है.

क्या कहते है शिक्षक नेता

इस संबंध में सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक का कार्य पढ़ना और पढ़ना है. इस तरह के कार्यों से ना सिर्फ शिक्षक के अस्तित्व का हनन हो रहा है बल्कि समाज मे शिक्षकों के प्रति गलत मानसिकता भी उत्पन्न हो रही है.

शिक्षकों का कार्य विद्यालय में छात्रों को पढ़ाना है. लेकिन सरकार कभी उनसे पशु गणना करवाती है तो कभी इलेक्शन का मतदाता सूची ठीक करवाती है. लेकिन इस बार खुले में शौच करने वालों की पहचान करना एवं उनके साथ सेल्फी लेने का कार्य शिक्षकों को खुद शर्मिंदा कर रहा है. शिक्षक संघ सरकार के इस निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन करेगा. सड़क से लेकर सदन तक इस कार्य का शिक्षक संघ पूर्ण रूप से बहिष्कार कर रहा है.

वही बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों को ऐसा कार्य देना शिक्षक का अपमान है. शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा गया है. लेकिन इन कार्यों के लिए सरकार द्वारा शिक्षकों का चयन करना उनकी पद एवं गरिमा को हनन को दर्शाता है. सरकार शिक्षकों के प्रति अपनी मानसिकता बदले शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक हैं.

उन्हें शिक्षण का कार्य करने दें.अन्यथा बाध्य होकर शिक्षक आंदोलन के लिए तैयार हो जाएंगे. सरकार अपनी रवैये को नहीं बदलती है मजबूरन सड़क पर शिक्षक उतर जाएंगे.

कार्टून साभार: शिरीष

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें