छात्र संघ चुनाव: कक्षाओं में उपस्थिति नहीं, चुनाव से भी गायब रहे छात्र, 14 प्रतिशत हुआ मतदान

छात्र संघ चुनाव: कक्षाओं में उपस्थिति नहीं, चुनाव से भी गायब रहे छात्र, 14 प्रतिशत हुआ मतदान

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सोमवार को पहली बार छात्र संघ चुनाव हुआ. मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक चली. मतदान की प्रक्रिया में छात्रों में उत्साह की कमी दिखी. छात्र संघ चुनाव के लिए हुए मतदान में औसत 14.59 फीसदी मतदान हुआ. कक्षाओं से छात्रों की दूरी का असर चुनाव के मतदान में भी दिखा. छात्रों के कम संख्या में पहुँचने से प्रत्याशियों में भी जीत और हार का फासला कम होने की उम्मीद है.

छात्र संघ चुनाव के मतदान में सबसे अधिक मत प्रतिशत बीपीएस कॉलेज भोरे, गोपालगंज का रहा जहाँ 30.29 प्रतिशत मतदान हुआ. यहाँ 1766 छात्रों में से 535 ने मतदान किया. वही सबसे कम प्रतिशत विद्या भवन महिला कॉलेज, सिवान का रहा जहाँ मात्र 4.17 प्रतिशत छात्राओं ने मतदान किया. यहाँ कुल 1965 छात्राओं में से मात्र 82 ने मतदान किया.

चुनाव को लेकर जैसा उत्साह छात्र संगठनों और प्रत्याशियों का रहा, वैसा वोटरों में नहीं दिखा. वोटर महज औपचारिकता भर ही पहुंचे. इसका सीधा कारण विश्वविद्यालय की गिरती शैक्षणिक व्यवस्था को माना जा रहा है.
कहा कितना हुआ मतदान यहाँ देखे

इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने दूसरे चरण के चुनाव प्रक्रिया की तिथि भी घोषित कर दी है. जिसके अनुसार नामांकन 22 फ़रवरी को, स्क्रूटनी 23 फ़रवरी, नाम प्रकाशन 23 फ़रवरी, नाम वापसी 23 फ़रवरी मतदान 25 फ़रवरी और मतों की गनती और परिणाम 25 फ़रवरी 3 बजे घोषित किये जायेंगे.

फर्स्ट वोटर का हुआ सम्मान

छात्र संघ चुनाव में मतदान करने पहुंचे फर्स्ट वोटर नेहा कुमारी और स्वराज कुमार को पीसी विज्ञान कॉलेज के प्राचार्य शम्भू कुमार, प्रॉक्टर उमाशंकर यादव द्वारा सम्मानित किया गया. छात्र संघ चुनाव के लिए पहली बार वोट करने पहुंचे छात्र उत्साहित दिखे.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 21 कॉलेजों में से महज 9 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव का मतदान हुआ. 4 कॉलेज ऐसे है जिनमे जितने पद है उतने ही प्रत्याशी ने नामांकन किया था. अधिकांश कॉलेज में 75% उपस्थिति होने के मानक को किसी भी प्रत्याशियों के पूरा न करने पर नामांकन रद्द होने के बाद चुनाव नही हो सका.

जिनमे गंगा सिंह कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, एच आर कॉलेज अमनौर, एचआर कॉलेज मैरवा सिवान, राजा सिंह कॉलेज सिवान और नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर में चुनाव ही रद्द कर दिया गया.

सारण में PC साइंस कॉलेज, वाईएन कॉलेज दिघवारा, पी एन कॉलेज तथा सिवान के डीएवी कॉलेज, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी, विद्या भवन कॉलेज एवं गोपालगंज के कमला राय कॉलेज, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ, BPS कॉलेज भोरे में ही चुनाव हुआ.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें