जेपीविवि में आज होगी सीनेट की बैठक, तैयारियां पूरी

जेपीविवि में आज होगी सीनेट की बैठक, तैयारियां पूरी

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मंगलवार को सीनेट की बैठक होगी. बैठक को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है. वही कई सदस्यों ने इस बैठक के लिए नियमानुकूल सभी सदस्यों को सूचना विवि द्वारा नही दिए जाने से आपत्ति जताई है.

जेपीविवि में सीनेट के 60 सदस्य है. जिनमे से कई माननीय भी है. सीनेट की बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी. वही इस बैठक में 25 जनवरी 2017 के उपरांत विभिन्न समितियों एवम परिषदों द्वारा लिए गए निर्णयों को विचारोपरांत अनुमोदित किया जायेगा.

जिसमे प्रतिकुलपति द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट प्रस्तुत करना, विगत अधिषद के बैठकों के निर्णयों का अनुमोदित करना, वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु प्रस्तावित मुख्य बजट तथा पूरक बजट का अनुमोदन, बिहार सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के शिक्षा विभाग द्वारा अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान एवम गणित विषयो में चयनित सहायक प्रोफेसर के पदों पर नवनियुक्त प्राध्यापकों की नियुक्ति का विधिवत अनुमोदन करना, विवि की वित्त समिति के निर्णयों से अवगत कराना तथा अनुमोदन प्राप्त करना, विवि के विभिन्न अधिकारियों की नियुक्तियों का अनुमोदन करना, विवि की क्रय एवम विक्रय समिति के निर्णयों से अवगत कराना व अनुमोदित करना, न्यू टीचिंग एवम एफलिएशन कमिटी के निर्णयों से अवगत कराना, भवन निर्माण समिति, परीक्षा मंडल के निर्णयों से सभी को अवगत कराना, पीजी आरसी के निर्णयों, विवि के विभिन्न विभागों एवम महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की विभिन्न कोटी में दी गई प्रन्नति से अवगत कराना एवम अनुमोदित करना आदि कई विषयों को इस बैठक में सदस्यों के समक्ष रखा जाएगा. 

विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय का आरोप है कि इस बैठक की जानकारी उन्हें 19 नवंबर तक नही थी, जबकि बैठक तिथि के 21 दिन पूर्व में सभी सदस्यों को विवि एजेंडा के साथ सूचना देने का प्रावधान है. वही विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव का आरोप है कि विवि द्वारा इस बैठक को लेकर जो एजेंडा तय किया गया है उसका आलोक पत्र उसमे संलग्न नही है.

मालूम हो कि इस बैठक को लेकर विवि द्वारा 1 नवंबर को पत्र जारी किया गया था.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें