जिले के 64 केन्द्रों और होगी मैट्रिक की परीक्षा  87 हज़ार छात्र होंगे शामिल  

जिले के 64 केन्द्रों और होगी मैट्रिक की परीक्षा  87 हज़ार छात्र होंगे शामिल  

Chhapra: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में सभी केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी दंडाधिकारी उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हर हाल में परीक्षा को कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं वीक्षक अपने दायित्वों का सही तरीके से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त गाईड लाईन के अनुरूप पालन कराना सुनिश्चित करेंगे. 

64 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा 

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 21 से 28 फरवरी तक सदर अनुमंडल के 46, सोनपुर अनुमंडल के 07 एवं मढ़ौरा अनुमंडल के 11 परीक्षा केन्द्रों समेत कुल 64 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में संचालित होगी. 

87 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल परीक्षा के दोनो पालियों में 42,532 छात्र, 44,493 छात्राएं कुल 87,085 भाग लेंगे. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र बल के साथ कुल 65 स्टैटिक दंडाधिकारी, 16 गश्ती दल दंडाधिकारी, 08 जोनल दंडाधिकारी, 4 सुपर जोनल दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक महिला परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र पर महिला पदाधिकारी पर्यवेक्षिका एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा अवधि के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अपने अनुमंडलीय क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा प्रभावी ढंग से लागू करना सुनिश्चित करेंगे.

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर यदि कोई छात्र कदाचार के आरोपी होते हैं. तो परीक्षा से वंचित करते हुए उनके विरुध सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय से पहले अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की सघन जांच कराकर परीक्षा हॉल में इन्ट्री कराएंगे.

मोबाईल की सख्त मनाही

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल ले जाने की सख्त मनाही होगी. परीक्षा केन्द्र में छात्र के पास मोबाईल पाये जाने की स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर केवल केन्द्राधीक्षक के पास ही मोबाईल रहेगा. वीक्षक भी मोबाईल नहीं रखेंगे.

जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने वाले अभिभावको से विशेष आह्वान किया है कि वे कम से कम संख्या में छात्रों के साथ आये ताकि शहर में जाम की समस्या नहीं हो. उन्होंने संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स ससमय परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे एवं फोटोकॉपी की दुकान पर प्रशासन की सख्त निगरानी रखें. 

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरा, विडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे और परीक्षार्थियों के लिए नकल की कोई गुंजाईश नहीं रहेगी. मैट्रिक परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी केन्द्राधीक्षकों, उड़नदस्ता, गश्ती, स्टेटिक दंडाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कि हर हाल में मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दे दिये गये है. कदाचार की शिकायत मिलने एवं प्रमाणित होने पर परीक्षा कार्य में संलग्न सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई होगी. यदि अभिभावक मटरगश्ती करते हुए मिले और उनके पास चीट पुर्जा बरामद हुआ तो उनके विरूद्ध भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आदर्श परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट, द्वार को फूल एवं गुव्वारे से सजावट करते हुए मुख्य गेट, द्वार से अंदर तक कारपेटिंग किया जाय. साथ ही केन्द्र पौधे, फुल आदि से सजावट करते हुए पूरे परिसर में स्वच्छ परीक्षा संचालन के संबंध में स्लोगन के पोस्टर लगाये जाय. परीक्षार्थियों के लिए केन्द्र पर पेयजल के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था की जाय. इसके अतिरिक्त अन्य नवाचारी प्रयोग भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रेन्डमोजाईजेशन के तहत कराया जाय. 

नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना 

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से संध्या 5 बजे तक खुला रहेगा. किसी भी आकस्मिक स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, (मोबाईल नं0 9430979194), अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा (मोबाईल नं0 9473191269), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा (मोबाईल नं0 9431800075) से सम्पर्क किया जा सकता है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें