कई संगठनों ने छात्रसंघ चुनाव बहिष्कार करने का किया ऐलान

कई संगठनों ने छात्रसंघ चुनाव बहिष्कार करने का किया ऐलान

Chhapra: जेपीविवि के कई छात्र संगठनो ने संयुक्त रूप से जेपीयू छात्रसंघ चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. छात्रसंघ चुनाव बहिष्कार करने वाले छात्र संगठनों में एआईएसएफ, एसएफआई, आईसा, छात्र जदयू, छात्र राजद, एनएसयूआई, लोजपा आदि  छात्र संगठन शामिल है. इससे पहले सभी छात्र संगठनो के छात्र नेता एवं सैकड़ों छात्रों ने जेपीयू कैम्पस में जाकर जमकर बवाल काटा. जब सभी छात्र विवि मुख्यालय पहुंचे तो कुलपति विवि कैम्पस के अन्दर मौजूद थे. तभी कुलपति कहीं बाहर जाने के लिए निकले वैसे हीं सभी छात्र कुलपति के गाड़ी के आगे लेट गए.

एआईएसएफ जिला सचिव राहुल कुमार ने कहा कि जेपीयू कुलपति की तानाशाही रवैया चरम पर है, छात्र अपने हक और अधिकार के लिए जब आवाज उठा रहे तब कुलपति पुलिस प्रशासन को बुला डंडा चलवाते हैं, उनकी गिरफ्तारी करवाते हैं, जो बिलकुल छात्रों के आवाज़ों, अधिकारों को दबाने का प्रयास है. जिसकी एआईएसएफ कड़ी निन्दा करता है. जिला सचिव ने कहा कि कुलपति अगर तत्काल असंवैधानिक तरीके से और घोर अनियमितता के बीच हो रहे छात्र संघ चुनाव को स्थगित नही करते हैं, तो एआईएसएफ जेपीयू कुलपति के खिलाफ सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन को बाध्य होगी.

इस अवसर एआईएसएफ के राहुल कुमार यादव, विकाश गुप्ता, राजीव कुमार, अमित नयन, आनन्द सिंह, अनमोल कुमार, एसएफआई से जिला सचिव शैलेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष विकाश तिवारी, आलोक कुमार, आईसा से अनुज कुमार दास, छात्र राजद से विवि अध्यक्ष प्रिन्स सिंह, सुशील कुमार डब्लू, रचित भारती, छात्र जदयू से शेख नौशाद, उज्जवल सिह, एनएसयूआई के निखिल कुमार आदि सैकड़ों छात्र मौजुद थे.

मालूम हो कि जेपीविवि में छात्र संघ चुनाव को लेकर रविवार को सभी कॉलेजों व पीजी विभागों में नामांकन पत्र भरे जाने हैं. चुनाव आगामी 19 फरवरी को है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें