जेपीयू छात्र संघ चुनाव के लिए हुए नामांकन, देखें लिस्ट

जेपीयू छात्र संघ चुनाव के लिए हुए नामांकन, देखें लिस्ट

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के लिए रविवार को नामांकन हुआ. छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में नामांकन किया.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय में कॉउन्सिल मेंबर के लिए नामांकन हुआ.

विज्ञान संकाय

चंदन कुमार, स्नेह पांडेय

वाणिज्य संकाय
सनी कुमार

मानविकी संकाय
रोहिणी कुमारी, रवि रंजन प्रताप, आशुतोष कुमार

कला संकाय
अभिषेक कुमार

इसके साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया. जिनमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और आरएसए के प्रतिनिधियों ने नामांकन किया.  वही कुछ छात्र संगठनों ने चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है. 

चुनाव के लिए विभिन्न कॉलेजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित प्रत्याशियों की सूची.


राजेन्द्र महाविद्यालय
अध्यक्ष- विकास कुमार सिंह
उपाध्यक्ष- महिमा कुमारी
सचिव- मनीष कुमार
संयुक्त सचिव- अंजली कुमारी
कोषाध्यक्ष- रोहित कुमार पांडेय

रामजयपाल महाविद्यालय
अध्यक्ष- अमित कुमार राय
उपाध्यक्ष- ××××××
सचिव- राकेश कुमार
संयुक्त सचिव-×××××××
कोषाध्यक्ष- ×××××××

पी• सी• वि• महाविद्यालय
अध्यक्ष- अमित कुमार राय
उपाध्यक्ष- सुजीत कुमार यादव
सचिव- लक्ष्मीकांत कुमार सिंह
संयुक्त सचिव- ×××××
कोषाध्यक्ष- अमित कुमार

जे•पी•एम• महाविद्यालय
अध्यक्ष- अर्चना कुमारी सिंह
उपाध्यक्ष- शालू कुमारी
सचिव- आर्या श्री सत्संगी
संयुक्त सचिव- सीमा कुमारी
कोषाध्यक्ष- ललित कुमारी

गंगा सिंह महाविद्यालय
अध्यक्ष- रवि कुमार
उपाध्यक्ष- सुमित गिरी
सचिव- इंद्रजीत कुमार
संयुक्त सचिव- चंदन कुमार सिंह
कोषाध्यक्ष- ××××××

जगलाल चौधरी महाविद्यालय
अध्यक्ष- सुबोध कुमार शर्मा
उपाध्यक्ष- मोनू कुमार
सचिव- राघवेंद्र प्रताप सिंह
संयुक्त सचिव- अभिषेक कुमार साह
कोषाध्यक्ष- रोहित कुमार

जगदम महाविद्यालय
अध्यक्ष- सुमित कुमार
उपाध्यक्ष- प्रकाश राज
सचिव- अपराजिता सिंह
संयुक्त सचिव- आनंद कुमार
कोषाध्यक्ष- अमित कुमार

चुनाव के लिए विभिन्न कॉलेजों में आरएसए समर्थित प्रत्याशियों की सूची.

नन्दलाल सिंह कॉलेज जैतपुर
अध्यक्ष > अभिषेक कुमार सिंह
उपाध्यक्ष > बृजेश कुमार राय
सचिव > प्रीतम कुमार सिंह
महासचिव > आनंद कुमार
कोषाध्यक्ष > विनीत कुमार गिरी
काउंसिल मेंबर 1 > सनी कुमार सिंह
काउंसिल मेंबर 2> अंकित कुमार सिंह काउंसिल मेंबर 3 > छोटू कुमार सिंह
काउंसिल मेंबर 4 > गुलशन कुमार

वाई एन कॉलेज दिघवारा

अध्यक्ष-अजय कुमार
उपाध्यक्ष रंजीत कुमार
महासचिव रोहित कुमार
संयुक्त सचिव आदित्य तिवारी कोषाध्यक्ष संजय कुमार
काउंसिल मेंबर सौम्या शर्मा एवं प्रेम कुमार

राम जयपाल महाविद्यालय छपरा
अध्यक्ष कुमार मनीष
उपाध्यक्ष चंदन कुमार
महासचिव सनी
संयुक्त सचिव पुनम कुमारी
कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार काउंसिल मेंबर अर्पित राज
सचिन कुमार, राजेश रंजन

जयप्रकाश महिला महाविद्यालय

अध्यक्ष सोनम कुमारी
महासचिव निधि कुमारी
काउंसिल मेंबर मानसी कुमारी

कमला राय महाविद्यालय गोपालगंज
कॉउन्सिल मेंबर- स्वाधीनता वर्मा

जय प्रकाश विश्वविद्यालय कॉउन्सिल मेंबर
चंदन कुमार

राजेंद्र महाविद्यालय छपरा
अध्यक्ष सुमित कुमार
उपाध्यक्ष प्रीति कुमारी
महासचिव रवि रंजन
संयुक्त सचिव नीरज कुमार
कोषाध्यक्ष रोहित कुमार
काउंसिल मेंबर विशाल सिंह राठौर, गौतम कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, रंजन कुमार

गंगा सिंह महाविद्यालय छपरा
अध्यक्ष महेश कुमार
महासचिव सतीश कुमार पांडेय
कोषाध्यक्ष चंदन कुमार पांडे
काउंसिल मेंबर रवि रंजन कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह

जगदम कॉलेज छपरा
अध्यक्ष-प्रीति कुमारी
उपाध्यक्ष रणवीर सिंह
महासचिव प्रिंस कुमार सिंह
संयुक्त सचिव अभिनव कुमार
कोषाध्यक्ष आदित्य झा
काउंसिल मेंबर रवि कुमार, अभिषेक कुमार यादव, अमरेंद्र कुमार सिंह, अनुष्का कुमारी.

समाचार प्रेषण तक अन्य छात्र संगठनों की सूची नही मिल सकी थी. नामांकन पत्रों की जांच 12 फ़रवरी को की जाएगी. 14 फ़रवरी तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 19 फ़रवरी को होगा.    

जेपीयू में छात्र संघ चुनाव का बजा बिगुल, 19 को होगा मतदान

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें