ऑनलाइन D.L. ED कोर्स प्रारम्भ

ऑनलाइन D.L. ED कोर्स प्रारम्भ

पटना: राज्य के अप्रशिक्षित शिक्षकों को 18 महीने में डीएलएड का कोर्स कराने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग देश भर में शुरू हो जायेगी. केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पटना से वेबपोर्टल का उद्घाटन कर इसका शुभारंभ करेंगे.

बिहार के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 2,85,234 अप्रशिक्षित शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इसमें से 2,51,232 शिक्षकों का एडमिशन कंफर्म हो चुका था. बिहार में इनके लिए 2853 स्टडी सेंटर और 800 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. देश भर में 14,97,859 रजिस्ट्रेशन हुए थे.

इसके बाद एक से सात नवंबर तक फिर से बचे अप्रशिक्षित शिक्षकों को मौका दिया गया, जिसके बाद कई शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है.

राजधानी के बिहार वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होनेवाले समारोह में वेबपोर्टल के शुभारंभ के साथ-साथ कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें हर जिला से दो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान के एमआईएस समन्वयक और प्लस टू स्कूलों के तीन प्राचार्य शामिल होंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें