नव वर्ष में सारणवासियों के लिए यह होगा नया

नव वर्ष में सारणवासियों के लिए यह होगा नया

{संतोष कुमार बंटी}

छपरा: वैसे तो सारणवासियों को वर्ष 2016 में कई नई सुविधाएं मिली है लेकिन इस वर्ष यानि 2017 में आम जनता के लिए सुविधाओं की बरसात होने वाली है.साल के पहले माह से ही इसकी शुरुआत होने वाली है जिसके बाद से लगभग प्रत्येक महीने कुछ न कुछ नया मिलने वाला है.जिससे वर्ष 2017 अपने आप में खास बन जायेगा.

यह मिलेगी सुविधाएं

जंक्शन पर मिलेगी वाई फाई की सुविधा

wifi


नया साल शुरू हो चुका है इसके साथ ही नयी उम्मीदें भी शुरू हो चुकी है. नए साल में सारणवासियों को छपरा जंक्शन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलने जा रही है.छपरा जंक्शन पर वाई फाई लगाने का कार्य लगभग पूरा होने वाला है. जिसके बाद से इस जंक्शन से यात्रा करने वाले सभी यात्री इसका उपयोग कर सकेंगे.

 

छपरा से मशरक तक कर सकेंगें यात्रा

mashrak1नए वर्ष में सारणवासियों के इंतेजार का समय समाप्त होने वाला हैं.छपरा से मशरक तक की रेल यात्रा का सुखद अनुभव सारण के लोग प्राप्त करेंगें. छपरा-मशरक रेलखंड के अमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चूका है. साथ ही इसके रेलखंड में आने वाले सभी स्टेशन का कार्य भी लगभग पूरा हो चूका है. ट्रेन चलाने को लेकर सीआरएस द्वारा इस रेलखंड का निरीक्षण भी किया जा चूका है. जिसके बाद इसी माह इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है.

जंक्शन पर अप्रैल तक मिलेगी स्वचालित सीढ़ी 

excalatorछपरा जंक्शन पर अप्रैल माह के अंत तक स्वचालित सीढ़ियों की सौगात यात्रियों को मिलने जा रही है.  जंक्शन पर लगाई जाने वाली स्वचालित सीढ़ियां छपरा पहुँच चुकी है. जंक्शन के बाहरी और अंदर प्लेटफार्म पर इन सीढ़ियों को लगाया जाना है जिसका काम चल रहा है.

 

नए बायपास से लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति!
शहर में सड़को से दिनभर जाम से जूझ रहे आमजनता को नए वर्ष में राहत मिलने जा रही है. शहर से सटे बन रहे फोरलेन का कार्य पूरा होने जा रहा है. हाजीपुर से छपरा होकर बनने वाली यह सड़क का कार्य 80% से अधिक पूरा हो चूका है. परमानंदपुर, शीतलपुर, दिघवारा, विष्णुपुरा और रामनगर के समीप नदी और सड़क पुल के पूरा होते ही इस सड़क पर वाहनों का चलना शुरू हो जायेगा.

छपरा से बनारस और गोरखपुर, लखनऊ तक चलेंगी परिवहन की बसें!

bsrtcनए वर्ष में सारण के रास्ते बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और अन्य जिलों के लिए जाने लगेगी. इस कार्य को लेकर दोनों ही राज्यों में आपसी सहमति बन चुकी है. जिसके बाद से परिवहन के साथ साथ अन्य बसें भी चलना शुरू हो जायेगी.

छपरा-आरा पुल की होगी शुरुआत!

इस वर्ष के अंततक अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो सारण सहित पड़ोसी जिले और राज्य के लिए छपरा आरा सड़क पुल पर यात्रा का सुनहरा उपहार मिल जायेगा.पुल का कार्य दोनों छोर पर लगभग लगभग पूरा होने के करीब है. वही दो से तीन पाया के बीच सड़क जोड़ने का कार्य चल रहा है. जो 6 से 8 माह में पूरा हो सकता है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें