2 नवम्बर से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला

2 नवम्बर से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला

Chhapra: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2017 के सफल आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न हुयी. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष सोनपुर मेला का उद्घाटन 2 नवम्बर 2017 को होगा, जो 03 दिसम्बर 2017 को सम्पन्न होगा. उन्होंने बताया कि मेला के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु 11 कोषांगो का गठन किया गया है. स्वागत समिति कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण को बनाया गया है. उनके कार्यो में सहयोग हेतु 10 अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोषांग में रखा गया है.

इस कोषांग का प्रमुख कार्य मेला में आए हुए विशिष्ट एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत करना होगा मेला के उद्घाटना के अवसर पर सभी गणमाण्य अतिथियों को बुके, प्रतीक चिन्ह्/सोवेनायर प्रदान कर सम्मानित करने का कार्य इस कोषांग के द्वारा सम्पन्न किया जायेगा. उद्घाटन एवं समापन के अवसर पर स्वागत संबंधी सभी कार्यों का निष्पादन ससमय कोषांग सुनिश्चित करेगी. यह कोषांग नयाचार पदाधिकारियों के अलग-अलग दल का गठन करेगा एवं विशिष्ट एवं गणमान्य आगंतुको हेतु नयाचार पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेगा. इस कोषांग का यह भी दायित्व होगा की सम्पूर्ण मेला अवधि के दौरान विशिष्ट एवं गणमान्य आगंतुकों के आगमन के समय उनके आतिथ्य, स्नान, पूजा, मेला क्षेत्र का भ्रमण, आवासन एवं भोजन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी.

साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में असैनिक शल्य सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, छपरा प्रभारी पदाधिकारी के रूप में अंजय कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् छपरा को नामित किया जाता है. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2017 के अवसर पर सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को दस जोन में बांटा गया है. जोन की सूची में संलग्न सम्पूर्ण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2017 में सफाई के लिए चिन्ह्ति क्षेत्रों को जिसमें मेला क्षेत्रों के सभी स्नान घाटों, सड़के, नालियां, सभी पदाधिकारी शिविर, डाक बंगला क्षेत्र एवं मेला क्षेत्र के समीपवर्ती अन्य क्षेत्र भी शामिल है. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि मेले में खाद्य सामग्री खुले में न रखकर बेचा जाय. विक्रेता खाद्य सामग्री को ढ़क कर रखे. अगर खाद्य सामग्री खुले में रखकर बेचा जा रहा है, तो संबंधित बिक्रेता के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करें.

बैरिकेडिंग, स्नानघाट निर्माण एवं घाट सुरक्षा कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में शिवकुमार पंडित, वरीय उप समाहर्ता, सारण प्रभारी पदाधिकारी के रूप में उपेन्द्र पाल, भूमि उप समाहर्ता, सोनपुर एवं अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला अभियंता, जिला परिषद्, सारण को नामित किया जाता है. सोनपुर मेला में सोनपुर गंडक नदी के सभी घाटों एवं पहलेजा घाट में स्नानघाट निर्माण एवं इसकी सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग का कार्य जिला प्रशासन द्वारा कराया जाना है. इस कोषांग का प्रमुख कार्य बैरिकेडिंग के लिए चिन्ह्ति क्षेत्र एवं संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षात्मक कार्यो की सतत् निगरानी करना होगा. मेला के प्रारंभ में स्नान हेतु बड़ी संख्या में आये हुए श्रद्धालुओं/भक्तों को बिना कोई कठिनाई हुए स्नान कार्य को ससमय सम्पन्न कराने का कार्य भी इस कोषांग द्वारा किया जायेगा. इस कोषांग द्वारा स्नान करने हेतु चिन्ह्ति स्थलों यथा पुरानी गंडक पुल घाट, साधु गाछी घाट, काली घाट एवं अन्य घाटों के साथ की पहलेजाघाट पर भी स्नान करने संबंधी सारे कार्यो की भी सुक्ष्म निगरानी पूर्ण सतर्कता के साथ किया जायेगा.

बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के अलावें अपर समाहर्ता अरूण कुमार, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, असैनिल शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ निर्मल कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर सुबोध कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें