शहर के वार्ड संख्या 12 को जलजमाव से कब मिलेगी निजात

शहर के वार्ड संख्या 12 को जलजमाव से कब मिलेगी निजात

छपरा: शहर में सड़कों पर जल जमाव की स्थिति नगर सरकार बनने के बावजूद भी बरकरार है. जलजमाव की समस्या के निदान को लेकर नगर निगम के लाख दावे की पोल खोलती हुई वार्ड संख्या 12 की यह सड़के है जो अपने ऊपर हो रहे खोखले दावे को खुलेआम बया कर रही है. हालांकि शहर की यह सड़क एकलौती नही है जिसपर जलजमाव हुआ हो इसके अलावे भी कई अन्य सड़के भी है जहाँ जाड़ा, गर्मी और बरसात यानी पूरे वर्ष जलजमाव रहता है.

नगर निगम द्वारा सफाई को लेकर सरकार गठन के बाद से ही स्वच्छ छपरा निर्माण को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जा रहा है. कई क्षेत्रों की स्थिति भी बदल गयी लेकिन इस सड़क का जलजमाव समाप्त नही हो सका. उधर इस सड़क की दुर्दशा पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.लेकिन इस दौर में परेशानी सिर्फ आम जनता को झेलनी पड़ रही है.

नगर निगम के वार्ड नंबर 12 की यह तस्वीर यह बताती है कि इस वार्ड में कितनी साफ सफाई होती है. कई जगहों पर सड़क पर ही नाले का पानी बह रहा है तो इसी वार्ड के अहिरटोली में सफाई की हालत इतनी बद्दतर है कि सड़क भी नाले के दलदल में तब्दील हो गया. इस सड़क पर पहले लोग चलकर जाते थे वह सड़क अब पूरी तरीके से कीचड़ की मोटी परत की दलदल में बदल चुकी है. जिसकी वजह से लोगो को घरों में आने जाने का रास्ता तक बंद हो गया है.

वार्ड 12 की इस स्थिति को लेकर स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहाँ कभी सफाई तक नहीं होती है. वार्ड को देखने सुनने वाला नहीं है. वार्ड में सफाई न होने से लोग भी त्रस्त है और इसी गंदगी में रहने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि कई बार उन्होंने इसकी शिकायत वार्ड आयुक्त पुष्पा देवी से की लेकिन उनके द्वारा इस विषय को गंभीरता से नही लिया जा रहा है.

खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर लोग
शहर में सबसे ज्यादा इसी वार्ड के लोग घरों से बाहर खुले में शौच के लिए जाते है जो सबसे हैरान करने वाली बात है. वार्ड में सिर्फ दो शुलभ शौचालय हैं. लेकिन दोनों शौचालयों की स्थिति जर्जर है. सालों से जर्जर पड़े शौचालयों की मरम्मती तक नहीं कराई गयी है.

क्या कहते है वार्ड पार्षद:
वार्ड पार्षद पुष्पा देवी का कहना है कि सफाई के लिए मजदूर बराबर काम पर नहीं आते है इस वजह से सफाई नहीं हो पाती है. साथ ही साथ वार्ड का क्षेत्रफल भी बड़ा है इसके लिए कम से कम 10 सफाई कर्मियों की आवश्यकता है. सफाई कर्मियों को लेकर मेयर से शिकायत की गयी है.

मेयर ने कहा: 

इस संबंध में मेयर प्रिया देवी ने बताया कि सभी वार्डों में सफाई कर्मी नियमित रूप से भेजे जा रहे है. साफ़ सफाई के लिए उचित कदम उठाए जायेंगे.

बहरहाल हाल ही के दिनों में शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण कराये गये थे. इन तस्वीरों को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता कई शहर के स्वच्छता रैंकिंग में शायद ही कोई सुधार हो सके. वार्डों में गंदगी, सड़कों पर पानी और बड़ी संख्या में लोगों का खुले में शौच के लिए जाना. यह अपने आप में यह दर्शाता है कि हमारे शहर में सफाई व्यवस्था किस दर्जे की है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें