पुलिस ने 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार, कट्टा, पिस्टल, कारतूस बरामद

पुलिस ने 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार, कट्टा, पिस्टल, कारतूस बरामद

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 11 अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से देसी कट्टा, पिस्टल एवं कारतूस बरामद किया है. बरामद सामानों में तीन देसी कट्टा, दो पिस्टल, 25 जिंदा कारतूस, 4 मोटरसाइकिल, 14 मोबाइल एवं एक चाकू बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार स्थित उमेश यादव के खटाल में कुछ अपराधियों के एकत्रित होने की सूचना मिली. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने रिविलगंज के कचनार निवास जितेंद्र कुमार उर्फ सेठी को, मझौलिया निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ डीके, दाउदपुर के अजीत सिंह, रिविलगंज निवासी कल्याण सिंह, कोपा थाना क्षेत्र के पप्पू कुमार पासवान, रिविलगंज थाना क्षेत्र के कालिका यादव, उमेश कुमार यादव, कोपा थाना क्षेत्र के मोहित कुमार सिंह, रिविलगंज के लख्खू सिंह एवं कुरई छपरा निवासी सोनू कुमार को हिरासत में लिया.

सभी अपराधियों की जांच पड़ताल की गई जिस के दौरान जितेंद्र कुमार के पास से नाइन एमएम पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई. वही डीके उर्फ खेखर के पास से 9 एमएम पिस्टल, जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, अजीत सिंह के पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, प्लेटिना मोटरसाइकिल, कल्याण सिंह के पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल फोन, स्कूटी साइकिल, पप्पू कुमार पासवान के पास से एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, कालिका यादव के पास से एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, उमेश कुमार यादव के पास से दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, मोहित कुमार सिंह के पास एक मोबाइल, एक जिंदा कारतूस, लख्खू सिंह के पास से दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल तथा सोनू कुमार के पास से एक चाकू बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी पूर्व के दर्जनों मामले में वांछित हैं. जांच के क्रम में कुछ अन्य अपराधियों की सूचना भी मिली है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार, रिवीलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार, मांझी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय, कोपा थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार समेत पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें