बिहार पुलिस में भर्ती कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 36 गिरफ़्तार

बिहार पुलिस में भर्ती कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 36 गिरफ़्तार

Chhapra: बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता दिलाने के नाम अभ्यर्थियों से पैसा कमाने वाले गिरोह का सारण पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने इसमें शामिल 5 मास्टरमाइंड समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 24 मोबाइल फोन, एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी और ब्लू टूथ लगा खास तरह का जैकेट बरामद किया है.

भगवान बाजार थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि रविवार को हुई सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सोनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्घ हालात में घूमते सोनपुर थाना निवासी देवनाथ राय समेत 5 व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. जिसकी निशानदेही पर अन्य लोगों की गिरफ्तार हुई और मामले का उद्भेदन हुआ.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार देवनाथ राय की निशानदेही पर विभिन्न जिलों में परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को पकड़ा गया.

यहाँ से हुई गिरफ़्तारी

बेतिया से 8,

छपरा से 8,

सिवान से 5,

सासाराम से 1,

सीतामढ़ी से 3,

गोपालगंज से 5,

मोतिहारी से 1 शामिल है.

वही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी मनीष कुमार को पकड़ा गया. जिसके पास से ब्लू टूथ का सर्किट किया हुआ जैकेट बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच फिलहाल जारी है. मास्टरमाइंड को भी चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी.

कदाचार के लिए खास तरीके के जैकेट का होता था इस्तेमाल

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि परीक्षार्थी तक उत्तर पहुंचाने के लिए हाई-टेक उपकरणों का सहारा लिया जाता था. जिनमे ब्लूटूथ डिवाइस भी शामिल है. इसके लिए एक खास तरह का जैकेट बनाया गया था जिसमे चिप और सर्किट लगाए गए थे.

उम्मीदवारों से 5 लाख में होती थी डील, एडवांस भी लिया

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गैंग के द्वारा परीक्षा पास कराने का हवाला देकर 5 लाख तक रुपये अभ्यर्थियों से लिये जाते थे. एडवांस के तौर पर 20 से 30 हजार रुपये भी लिए गए थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें