रोट्रेक्ट सारण सिटी ने मनाई सार्थक दिपावली

रोट्रेक्ट सारण सिटी ने मनाई सार्थक दिपावली

Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वावधान में दीपावली के अवसर पर इनई ग्राम निवासी विधवा पार्वती देवी जो बहुत ही निर्धन है, अशिक्षित है, किसी तरह से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है तथा मेहिया माला ग्राम निवासी विधवा सुशीला देवी जो काफी गरीब है, अशिक्षित अपने परिवार का किसी तरह से भरण-पोषण कर रही है.

दीपावली के दिन रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्यों ने पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण के हाथों नए पुराने कपड़े खाद्य सामग्री फल मिठाई पटाखे आदि का वितरण कराया. मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रोट्रेक्ट सारण सिटी ने वास्तव में सार्थक दीपावली मनाई हैं. जब दोनों परिवारों को सामग्री भेंट की गई तो दोनों परिवारों की खुशी देखने लायक थी.

दोनों महिलाओं ने बताया हमें तो मालूम हीं नहीं दीपावली क्या होती है. हमने कभी मनाई हीं नहीं आप लोगों की वजह से आज जाना दीपावली खुशियों का त्यौहार है. अच्छे कपड़े पहने जाते है, पेट भर भोजन किया जाता है, जो कपड़े और खाने का सामान रोट्रेक्ट सारण सिटी ने मुहैया कराया है. हमारे बच्चे उसे पाकर आनन्दित हैं.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें