रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष ने अपने जन्मदिन पर किया वस्त्रदान

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष ने अपने जन्मदिन पर किया वस्त्रदान

Chhapra: रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष व पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर रोट्रेक्ट सारण सिटी को वस्त्र दान किया. धोती-कुर्ता, साड़ी, ट्रैक सुट, पैन्ट, शर्ट, ऊनी बण्डी आदि वस्त्र का दान किया.

वस्त्र दान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा मानवता की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है, किसी भी दुखी इन्सान के चेहरे पर मुस्कराहट लाना इससे बड़ी समाज सेवा नहीं हो सकती है, रोट्रेक्ट क्लब आॅफिस सारण सिटी ने वस्त्र दान का बीड़ा उठा कर सही मायने में मानवता का परिचय दिया है. मैं छपरा वासियों से अपील करता हूँ रोट्रेक्ट सारण सिटी के वस्त्र दान कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें. इस जाड़े के मौसम में वस्त्र दान काफी कारगर होगा, जरूरतमंदों को जब वस्त्र वितरण किया जाएगा, उनकी खुशी देखने लायक होगी.

रोट्रेक्ट सारण सिटी के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी.
इस वस्त्र दान एकत्रित कार्यक्रम में रोट्रेक्ट सारण सिटी के सचिव टुन्ना कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष उज्जवल रमण, क्लब एडिटर निकुन्ज कुमार, सदस्य अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें