रोटरी छपरा ने शिक्षकों को किया सम्मानित

रोटरी छपरा ने शिक्षकों को किया सम्मानित

छपरा: विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर स्थानीय ब्रजकिशोर किण्डर गार्टेन के प्रांगण में रोटरी क्लब छपरा ने शिक्षक दिवस मनाया. मुख्य अतिथि, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा० हरिकेश सिंह ने रोटरी अध्यक्ष आशा शरण और क्लब के सदस्यों के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

अध्यक्ष आशा शरण ने स्वागत भाषण के दौरान बताया कि आज का कार्यक्रम शिक्षक दिवस, साक्षरता दिवस और रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत आयोजित नेशन बिल्डर अवार्ड का संगम है. इस अवसर पर उपस्थित रोटरी छपरा परिवार के सभी सदस्यों के अतिरिक्त सारण रोटरी, इनर व्हील के सदस्यों, सभी शिक्षकों, ब्रजकिशोर किण्डर गार्टेन की संस्थापक सचिव धर्मशिला श्रीवास्तव, प्राचार्या उषा सिन्हा का अभिनन्दन किया.

कार्यक्रम में रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत आयोजित नेशन बिल्डर अवार्ड के विजेता 10 शिक्षकों, डी० ए० भी० कन्या मध्य विद्यालय की कुमारी शुभनयना, जानकी देवी थियोसोफिकल स्कूल की कुमारी विमलेन्दु गुप्ता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय की ताहेरा अन्जुम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महाराज गंज के विनोद कुमार शुक्ल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजितपुर के संजय कुमार ठाकुर,  उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुर्कवलिया के जन्मेजय त्रिवेदी, मध्य विद्यालय सेमरिया (पश्चिमी) के कृष्ण कुमार सिंह, मध्य विद्यालय सेमरिया (पूर्वी) के मनोज कुमार सोनी, गंगा देवी आर्य कन्या मध्य विद्यालय की मंजू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय ट्राफिक कौलोनी, छपरा कचहरी की मधुलता कुमारी के अतिरिक्त रोटरी क्लब की परम्परा के अनुसार सेवा निवृत्त शिक्षकों प्रोफेसर डॉ रामविलास कुंअर, त्रिवेणी कुंअर औरमंजू वर्मा को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में कुलपति प्रो डा० हरिकेश सिंह ने शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डाला और उन्हें शॉल तथा सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया. सभा का संचालन पूर्व रोटरी अध्यक्ष प्रो० डॉ सरोज वर्मा ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व रोटरी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने किया.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें