विभागीय लापरवाही का नतीजा, सड़क निर्माण के बाद बीच में ही छूटा लोहे का पोल

विभागीय लापरवाही का नतीजा, सड़क निर्माण के बाद बीच में ही छूटा लोहे का पोल

छपरा: शहर में सड़क का चौड़ीकरण हुआ. पहले सड़क के दोनों बगल की मिट्टी उखाड़ी गई. फिर उसमें मिट्टी भर कर बराबर किया गया और बाद में उसपर सड़क का निर्माण किया गया. पर इन सब के बीच काफी दिनों से सड़क के किनारे टूटा हुआ लोहे का खंभा जस का तस छोड़ दिया गया.

मामला शहर के डाकबंगला रोड स्थित मौलाना मजहरूल हक़ की प्रतिमा के सामने का है. जहां विभागीय लापरवाही के कारण लोहे का टूटा  खंभा सड़क निर्माण के बाद भी वहाँ से निकाला नहीं गया है.

कुछ दिन पूर्व थाना चौक से अस्पताल चौक के बीच सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया गया था. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ की मिट्टी को निकालकर बराबर किया गया उसके बाद उसकी पिचिंग की गई. इसी सड़क के किनारे पहले एक टूटा  हुआ बिजली का पोल हुआ करता था. जो छोटी सड़क होने के कारण किसी को दिखता नहीं था पर अब चौड़ीकरण के बाद ये पोल सड़क के बीच आ गया है.

इस पोल की स्थिति ऐसी है कि यदि रात्रि में सड़क पर चलते समय इस पर नजर नहीं गई तो कोई भी व्यक्ति टकराकर इस पर गिर सकता है और गंभीर रूप से घायल हो सकता है.

प्रतिदिन कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस मार्ग से गुजरते हैं पर किसी की नजर इस पर नहीं पड़ना भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है. इस सड़क के चौड़ीकरण में काफी गड़बड़ी नजर आती है. सड़क किनारे लगने वाले बिजली के पोल को भी इस प्रकार लगाया गया है जिससे चौड़ीकरण का कोई फायदा नजर नहीं आता.

आनन-फानन में किया गया ये चौड़ीकरण  विभागीय लापरवाही का ही नतीजा है. इन सब के बीच किसी भी दुर्घटना को अंजाम देने के लिए ये टूटा  हुआ पोल अब भी सड़क के बीच यथावत है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें