कवि सम्मेलन में ‘नजराना’ व ‘गजल संग्रह’ का हुआ विमोचन

कवि सम्मेलन में ‘नजराना’ व ‘गजल संग्रह’ का हुआ विमोचन

छपरा: शहर के होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को दर्जन भर शायरों और कवियों ने महफ़िल जमाई. मौका था कलमजीत सिंह जीनत द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘नज़राना’ व ‘गजल संग्रह’ का लोकार्पण. इस दौरान स्कूल के निदेशक एसके बर्मन की उपस्थिति में इन पुस्तकों का विमोचन किया गया. साथ ही साथ राही भोजपुरी द्वारा लिखित ‘चले भी आओ’ का लोकार्पण किया गया.

इस बीच कार्यक्रम म जबलपुर से आए राही भोजपुरी, जौहर सफियाबाद, नेहा नूपुर के साथ अन्य शायरों ने अपनी शायरी से महफ़िल सजाई. कार्यक्रम के दौरान कमला सिंह जीनत और राही भोजपुरी को साहित्यिक सृजन के लिए बज़्म ए सोहेल सम्मान 2018 से समान्नित किया गया.

 

 

पूरे कार्यक्रम का संचालन शकील अनवर, वही अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक एसके बर्मन ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन जौहर सफियावादी ने किया.

सम्मेलन के दौरान कलाकार मेहदी शॉ, वसीम रजा, कुमार चन्दन, अमरेंद्र सिंह बुलेट, ऐनुल हक बरौली सहित अन्य कवि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें