नेहरु युवा केंद्र द्वारा ‘पड़ोस युवा संसद’ का हुआ आयोजन

नेहरु युवा केंद्र द्वारा ‘पड़ोस युवा संसद’ का हुआ आयोजन

छपरा: रिविलगंज प्रखंड में भारत सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर किशोरों एवं युवाओं के विकास के राष्ट्रीय कार्यक्रमान्तर्गत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत-सुंदर भारत, कौशल विकाश योजना, नोटबंदी एवं कैशलेस ऑनलाइन ट्रांजेक्सन जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर NYV अभिषेक के नेतृत्व में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.whatsapp-image-2016-12-15-at-2-51-46-pm

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिविलगंज के थाना प्रभारी अशोक कुमार चौधरी, मुख्य वक्ता के रूप में NYKS के लेखापाल अशोक कुमार सिंह शेरपुरी, अतिथि के रूप में ईनई पंचायत के पूर्व सरपंच चंद्रकिशोर सिंह, ईनई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह एवं वक्ता के रूप में भाजपा गँगा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रंजन यादव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवलेश सिंह, अंतराष्ट्रीय सनातन हिन्दू वाहिनी के प्रदेश महामंत्री चरण दास व सामाजिक कार्यकर्त्ता दिवाकर सिंह ने अपने-अपने विचारों को रखा. युवाओं को इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने और लोगो तक इन योजनाओं के बारे में जानकारी पहुँचाने तथा उन्हें जागरूक करने का आवाहन किया.
whatsapp-image-2016-12-15-at-2-51-50-pm
इस कार्यक्रम में रिविलगंज प्रखंड के मुबारकपुर, सेंगर टोला, इनई, मोहमदपुर समेत लगभग 40 गाँव के युवाओं ने भाग लिया. इसके अलावा विभिन्न संगठनों एवं युवा मंडलों के स्वयंसेवक व् कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र के NYV आकाश कुमार, अनूप कुमार सिंह, JPU के सीनेटर अखिलेश माँझी,  अभाविप के नगर मंत्री वंशीधर कुमार, कार्यालय मंत्री विशाल कुमार, नगर सह मंत्री चन्दन सिंह, नगर कोषाध्यक्ष प्रतीक कुमार, रिविलगंज नगर मंत्री हर्षवर्धन सिंह, राजा बाबु, भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट अमन कुमार, अंकित श्रीवास्तव, स्काउट रोहित कुमार, उज्वल कुमार, युवराज कुमार, अंकित ठाकुर, आदित्य कुमार एवं अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें