सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोस्टवांटेड बुच्चन शर्मा गिरफ्तार

सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोस्टवांटेड बुच्चन शर्मा गिरफ्तार

छपरा: सारण पुलिस ने मोस्टवांटेड अपराधी रविन्द्र शर्मा उर्फ़ बुच्चन शर्मा को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. हाल ही में हुए रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गाँव के सरपंच पति दिलीप यादव के हत्या के आरोप में मिले साक्ष्यों के आधार पर सारण पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुच्चन शर्मा को भगवान बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता,15 जनवरी को हुए रसूलपुर के सरपंच पति दिलीप यादव के हत्या का मुख्य आरोपी बुचन शर्मा गिरफ्तार, SP सत्यवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी.

Posted by Chhapra Today on Wednesday, February 10, 2016

 

बुच्चन शर्मा सारण का कुख्यात अपराधी है. जिसके ऊपर पूर्व में भी हत्या, डकैती, लूट और अपहरण जैसे कई जघन्य मामले दर्ज हैं. बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी के बाद एसपी सत्यवीर सिंह ने प्रेस-वार्ता में बताया कि सरपंच पति की हत्या के बाद पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसने जीतोड़ मेहनत कर लगातार गुप्त सूचनाओं का संकलन किया और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 9 फ़रवरी को बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई. बुच्चन शर्मा सारण का कुख्यात अपराधी है. जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.

क्या है पूरा मामला

15 जनवरी 2016 को रसूलपुर थानाक्षेत्र के असहनी गाँव के सरपंच के पति दिलीप यादव का अपहरण हुआ था और उसके अगले दिन झाड़ियों से उनकी लाश बरामद हुई. घटना के सन्दर्भ में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर रसूलपुर थानाक्षेत्र के परसही गाँव निवासी केशव साह को गिरफ्तार किया. जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में ठेकेदार बच्चा सिंह (प्रखंड प्रमुख पति-एकमा) द्वारा आदतन अपराधकर्मी रविन्द्र शर्मा उर्फ़ बुच्चन शर्मा (ग्राम-रीठ, थाना-एकमा) को 10 लाख रूपए की सुपारी देकर दिलीप यादव की हत्या करने की बात स्वीकार की थी. प्राप्त जानकारी के आधार पर ही सारण पुलिस ने विशेष टीम गठित कर बुच्चन शर्मा को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ के क्रम में बुच्चन शर्मा ने दिलीप यादव हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हत्या करने के बाद बुच्चन कुछ समय के लिए कोलकाता फरार हो गया था. वहां से वापस लौटते समय पहले से सक्रिय पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

बुच्चन शर्मा पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले:-

सारण एसपी सत्यवीर सिंह ने प्रेस-वार्ता में बताया कि मोस्टवांटेड बुच्चन शर्मा पर सारण प्रमंडल में विभिन्न कांडों में 29 अपराधिक मामले दर्ज हैं. अगस्त 2015 में घटित हत्या के मामले में दर्ज कांड संख्या 160/2015 और दिनांक 23.8.2015 धारा 302/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट में भी उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

बुच्चन शर्मा के अतिरिक्त दीपक कुमार हत्या कांड (एकमा थाना कांड संख्या-160/2015) में शामिल उसके मुख्य सहयोगी दीपक महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दीपक महतो ने भी उपरोक्त कांड में अपनी भूमिका स्वीकार ली है.

विशेष पुलिस टीम होगी पुरस्कृत:-

बुच्चन शर्मा की गिरफ़्तारी के बाद सारण पुलिस काफी उत्साहित है. एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारीयों की पुरस्कृत किया जाएगा. विशेष पुलिस टीम को बिहार सरकार द्वारा 25 हजार रूपए नगद पुरस्कार मिलेगा. सारण पुलिस द्वारा भी 20 हजार का पुरस्कार दिया गया है. विशेष टीम में अमरजीत कुमार,आनंद कुमार, अरविंद कुमार जैसे जांबाज पुलिस ऑफिसर शामिल थे.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें