6 एकड़ में बनेगा केंद्रीय विद्यालय, अधिकारियों ने देखी ज़मीन

6 एकड़ में बनेगा केंद्रीय विद्यालय, अधिकारियों ने देखी ज़मीन

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): छपरा में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय का अपना भवन होगा जहां बच्चों को ना सिर्फ पढ़ने में सुविधा होगी बल्कि उनमें गुणात्मक विकास के सभी आयाम भी विकसित होंगे.

छपरा जंकशन से सटे उत्तर दिशा में बनने वाले नए केंद्रीय विद्यालय की भूमि अवलोकन के लिए बुधवार को पटना से टीम पहुंची.

जिला प्रशासन की तरफ से अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार के अलावे छपरा केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य और सदर प्रखंड अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह मौजूद थे.

पटना से आई केंद्रीय विद्यालय की दो सदस्यीय टीम ने भी जिला निबंधन और परामर्श केंद्र के बगल में बनने वाले नए केंद्रीय विद्यालय के भवन की भूमि को देखा.

टीम ने आसपास के क्षेत्र की भी जानकारी ली. साथ ही वहाँ के सुरक्षा व्यवस्था पर भी बातचीत की.

6 एकड़ में बनने वाले इस केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों के लिए शिक्षा के साथ साथ शारीरिक विकास के सभी साधन मौजूद रहेंगे.विद्यालय का अपना प्ले ग्राउंड, ऑडिटोरियम, पार्किंग और कैंटीन भी बनेगा.

भूमि को लेकर सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही विद्यालय के लिए 6 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया था. लेकिन जलजमाव और सुरक्षा कारणों से विद्यालय की ओर से यह कार्य लंबित था.

अब डीआरसीसी भवन के बनने के साथ साथ इस क्षेत्र में सरकार की कई योजनाओं से संबंधित भवन निर्माण हो जा रहा है.

बताया जा रहा है कि जल्द ही इस भूमि पर केंद्रीय विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा.सूत्रों की माने तो कुछ कागजी कार्यो के बाद मिट्टी भरने का कार्य सितंबर से प्रारंभ होने वाला है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें